महाराष्ट्र के नागपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां गुरुवार की रात 35 वर्षीय युवक की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद आसपास इलाके में दहशत का माहौल हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें अरेस्ट कर लिया.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना जिंगाबाई टाकली मार्केट क्षेत्र में रात करीब 10.15 बजे हुई. यहां पांच हमलावरों ने युवक पर ताबड़तोड़ वार किए. मृतक की पहचान सोहेल खान के रूप में हुई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया.
पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है. वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है और शहर भर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मर्डर, मोटिव और मिस्ट्री... सौरभ हत्याकांड के पीछे मुस्कान और साहिल की गहरी साजिश, अनसुलझे हैं कई सवाल
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोहेल खान पर हमले के दौरान स्थानीय लोग मौजूद थे, लेकिन अपराधियों की संख्या और डर की वजह से कोई उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो की मदद से आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
इस वारदात के बाद इलाके में भय और तनाव का माहौल हो गया. पुलिस टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है और फरार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.