scorecardresearch
 

महाराष्‍ट्र :पुणे में गिरी नहर की दीवार, मंत्री बोले - चूहों ने कुतरा

महाराष्ट्र सरकार के जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन का कहना है कि पुणे शहर में जो नहर की दीवार गिरी है उसकी वजह चूहे हैं.

Advertisement
X
गिरीश महाजन (इंडिया टुडे आर्काइव)
गिरीश महाजन (इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार के जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन ने अजीबोगरीब बयान दिया है. दरअसल, पुणे के खडकवासला बांध से शहर और जिले के चार इलाकों तक पानी पहुंचाने वाली नहर की एक दीवार गिर गई है. इस दीवार के गिरने की वजह बताते हुए मंत्री महोदय ने चूहों और केकड़ों को दोषी करार दिया. उन्‍होंने कहा कि बड़े चूहों के कुतरने और केकड़ों के जमीन में छेद करने की वजह से नहर की दीवार गिर गई है.

शुक्रवार को घटना का जायजा लेने पहुंचे फडणवीस  सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा, " इस दीवार को देखकर लग रहा है कि न तो किसी ने ब्लास्ट किया है और न ही हाथों से तोड़ा गया है. संभव है कि चूहों के कुतरने की वजह से नहर में एक छोटा सा छेद बन गया हो और पानी के तेज बहाव से वह छेद बड़ा हो गया होगा. यह दीवार कुतरने की वजह से ही गिरी है. "

Advertisement

मरम्मत के लिए समय नहीं मिलता

मंत्री ने बताया कि ये नहर हमेशा पानी से भरा होता है. इस वजह से मरम्मत के लिए समय नहीं मिलता है. नहर के किनारे जो झुग्गियों का अतिक्रमण हुआ है उस वजह से भी नहर की समय पर मरम्मत नहीं हो पाती है. मंत्री ने बताया कि जिन लोगों को इसमें नुकसान हुआ है उन्हें सरकार से मदद दी जाएगी. उन्‍होंने इस मसले पर पुणे नगर निगम की मेयर साहिबा मुक्ता तिलक, सिंचाई विभाग के अधिकारी और अन्य बीजेपी के नेताओं से बातचीत भी की.

बता दें कि बीते गुरुवार को नहर की दीवार गिर जाने की वजह से तक़रीबन 500 क्यूसेक पानी बह गया और दांडेकर पुल इलाके में झुग्गियों में बाढ़ सी स्थिति आ गई. इस नहर के जरिए खडकवासला बांध से पुणे शहर और जिले के चार तालुका को पानी पहुंचता है.

Advertisement
Advertisement