कोरोना के खतरे के बीच देश में अभी भी वैक्सीन का संकट जारी है. दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्य इस वक्त वैक्सीन की किल्लत का सामना कर रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हसन मुशरीफ की ओर से बड़ा बयान दिया गया है. उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला को केंद्र के दबाव की वजह से लंदन जाना पड़ा.
मंत्री हसन मुशरीफ ने अहमदनगर में कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन का ऐलान किया, इसके लिए 6000 करोड़ खर्च करने की बात भी कही.
मंत्री ने कहा कि देश में भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट कंपनी वैक्सीन बना रही हैं. हमने सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला से बात की, उन्होंने जून में 1.5 करोड़ वैक्सीन देने का भरोसा दिया था. लेकिन अदार पूनावाला पर केंद्र की ओर से दबाव बनाया गया, इसलिए वो लंदन चले गए.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में लंबे वक्त से वैक्सीन की दिक्कत है. कई बार मुंबई समेत अन्य इलाकों में वैक्सीनेशन सेंटर को इसलिए बंद करना पड़ा, क्योंकि वैक्सीन की कमी थी. अभी तक राज्य में 2.41 करोड़ वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी हैं. सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाले राज्यों की लिस्ट में महाराष्ट्र लगातार टॉप में बना हुआ है.
अदार पूनावाला के लंदन जाने पर हुआ था विवाद
गौरतलब है कि बीते दिनों जब देश में वैक्सीन की कमी होने लगी थी और राज्यों-केंद्र के बीच तकरार की स्थिति थी. तब इस सबके बीच सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला की लंदन जाने की खबर सामने आई थी, हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी थी कि वह वैक्सीन निर्माण के काम से यहां आए हैं और जल्द ही भारत वापस पहुंचेंगे.
सीरम इंस्टीट्यूट की गिनती दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में होती है. अभी ये कंपनी कोविशील्ड वैक्सीन बना रही है, साथ ही स्पुतनिक-वी वैक्सीन के निर्माण की भी इजाजत मांगी है.