scorecardresearch
 

उद्धव के मंत्री बोले-फिल्म इंडस्ट्री को बलि का बकरा बना किसे बचा रही NCB?

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पर असली ड्रग्स तस्करों को बचाने और फिल्म इंडस्ट्री को बलि का बकरा बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने रविवार को कहा कि एनसीबी का कर्तव्य है कि वो ड्रग तस्करों को ट्रैक करे और पकड़े, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है बल्कि एनसीबी उन्हें बचा रही है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक  (फोटो-PTI)
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनसीबी पर नवाब मलिक ने सवाल खड़े किए
  • नशेड़ियों को जेल नहीं पुनर्वास भेजना होगा
  • एनसीबी ड्रग्स तस्करों को क्यों नहीं पकड़ रही

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पर असली ड्रग्स तस्करों को बचाने और फिल्म इंडस्ट्री को बलि का बकरा बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने रविवार को कहा कि एनसीबी का कर्तव्य है कि वो ड्रग तस्करों को ट्रैक करे और पकड़े, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है बल्कि एनसीबी उन्हें बचा रही है.

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी उन लोगों को गिरफ्तार कर रही है, जो ड्रग्स का सेवन करते हैं. वे नशेड़ी हैं जिन्हें पुनर्वास केंद्र भेजा जाना चाहिए, न कि जेल. एनसीबी का कर्तव्य है कि वह असली ड्रग तस्करों को पकड़े, लेकिन उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. क्या एनसीबी फिल्म उद्योग के नशेड़ियों की गिरफ्तारी  कर ड्रग्स तस्करों को बचा रही है.
 
मुंबई में एक बार फिर ड्रग्स का मामला छाया हुआ है. कॉमेडियन भारती सिंह को शनिवार को एनसीबी ने गांजा लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था जबकि देर रात उनके पति हर्ष लिम्बचिया को भी अरेस्ट कर लिया गया. इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल, उनकी लिव इन पार्टनर से एनसीबी ने पूछताछ की थी.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

फिलहाल, ड्रग्स मामले में एनसीबी का शिकंजा बॉलीवुड और टीवी जगत पर कसता जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान सामने आए इस ड्रग्स एंगल में सबसे पहले रिया चक्रवर्ती फंसीं. रिया चक्रवर्ती के बाद कई बॉलीवुड और टीवी सितारों का नाम एक बाद एक आता गया.

 

Advertisement
Advertisement