scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: फिर विवादों में घिरीं पंकजा मुंडे, पुजारी को धमकाने का ऑडियो आया सामने

दिवंगत नेता और पंकजा के पिता गोपीनाथ मुंडे के साथ नामदेव महाराज के संबंध बहुत अच्छे थे, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद महाराज और पंकजा के संबंध खराब हो गए.

Advertisement
X
पंकजा मुंडे
पंकजा मुंडे

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. एक ऑडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें पंकजा भगवानगढ़ पहाड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी को कथित रूप से धमकी देते हुए उन्हें दशहरे पर भाषण देने की अनुमति देने को कह रही हैं. ऑडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने पंकजा मुंडे को फड़नवीस कैबिनेट से हटाने की मांग की है.

ऑडियो की सत्यता की जांच होना बाकी
हालांकि अभी तक इस ऑडियो की सत्यता की जांच नहीं हुई है. उसमें पंकजा मुख्य महंत नामदेव शास्त्री महाराज के समर्थकों के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज कराने की भी धमकी देते हुए सुनी जा सकती हैं. दिवंगत नेता और पंकजा के पिता गोपीनाथ मुंडे के साथ नामदेव महाराज के संबंध बहुत अच्छे थे, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद महाराज और पंकजा के संबंध खराब हो गए.

Advertisement

जानें ऑडियो में क्या बोलीं पंकजा
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता सचिव सावंत ने कहा, मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को पंकजा को मंत्रिपरिषद् से हटाना चाहिए और क्लीन चिट नहीं देनी चाहिए.’पंकजा को कहते सुना गया है, ‘हम सीधे भी नहीं हैं. हमारे लोग पारली में लोगों को पीट सकते हैं और उनके खिलाफ फर्जी मामले दायर करवा सकते हैं और यहां से जाने को विवश कर सकते हैं.’

कांग्रेस ने कहा- पंकजा को तुरंत मंत्रीपद से हटाया जाए
ऑडियो क्लिप पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि यह मंत्री के द्वारा सत्ता का घोर दुरुपयोग है और ऐसे में उन्हें तत्काल पद से हटा दिया जाना चाहिए. धनजंय मुंडे ने कहा, ‘हम ऑडियो में सुनी उनकी बातों को लेकर बहुत गंभीर हैं. कानून बनाने के लिए जिम्मेदार लोग कानून को अपने हाथों में लेने की बात कर रहे हैं. उन्हें अब मंत्री के पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा कि लोगों के उत्थान के लिए बनी एक योजना से लोगों को खरीदने की बात करके वह सरकार के साथ धोखा कर रही हैं.

सूखाग्रस्त लातूर में पंकजा के सेल्फी लेने पर भी हुआ था विवाद
धनंजय मुंडे ने कहा कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि कम से कम अब मुख्यमंत्री उन्हें क्लीन चिट देने का ड्रामा नहीं करेंगे.’ हालांकि इस मुद्दे पर पंकजा की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी लेकिन उनके निजी सचिव ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर प्रतिक्रिया देने से इंकार किया है. पंकजा इस साल की शुरुआत में सूखाग्रस्त लातूर की अपनी यात्रा के दौरान सेल्फी लेने पर वह निशाने पर आ गई थीं.

Advertisement
Advertisement