scorecardresearch
 

युवा सेना के कार्यकर्ताओं से मिले उद्धव, नितेश राणे बोले- गुंडों का सम्मान कर रहे CM

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को भले ही जमानत मिल गई हो, लेकिन भाजपा-शिवसेना के बीच की तकरार अभी खत्म नहीं हुई है. अब विधायक नितेश राणे ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
नितेश राणे ने साझा की ये तस्वीर
नितेश राणे ने साझा की ये तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नितेश राणे का उद्धव सरकार पर निशाना
  • युवा सेना से मिलने पर किया वार

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना की जंग चल रही है. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को भले ही जमानत मिल गई है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. बुधवार को नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाया.

विधायक नितेश राणे ने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि तो यह भी राज्य द्वारा स्पॉन्सर्ड एक हिंसा थी, जैसा कि बंगाल में हुआ था. एक राज्य का प्रमुख होने के नाते मुख्यमंत्री को सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, लेकिन वो गुंडों का सम्मान कर रहे हैं. 

नितेश राणे ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगना ही एक मात्र उपाय है. 

Advertisement


दरअसल, नितेश राणे ने जो तस्वीर साझा कि उसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मंत्री आदित्य ठाकरे शिवसेना की युवा सेना के कार्यकर्ताओं के साथ दिख रहे हैं. बुधवार सुबह ही उद्धव ठाकरे ने शिवसेना की युवा सेना के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. 

नितेश राणे ने बीते दिन आरोप लगाया था कि युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने ही भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर, नारायण राणे के घर-मॉल पर हमला किया था और तोड़फोड़ की थी. उन्होंने इसको लेकर बीते दिन भी ट्वीट किया था और पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी. 

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे द्वारा उद्धव ठाकरे को लेकर दिए गए बयान के बाद मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, देर रात को नारायण राणे को ज़मानत मिल गई थी. नारायण राणे के खिलाफ महाराष्ट्र में करीब 4 एफआईआर दर्ज की गई हैं.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement