scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: MLC चुनाव में 10 सीटों के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में, नामांकन वापस लेने का आखिरी समय

महाराष्ट्र में 20 जून को MLC चुनाव होना है. MLC के दस सीटों के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. फिलहाल नामांकन वापस लेने का आखिरी समय चल रहा है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 जून को है चुनाव
  • भाजपा के 5 उम्मीदवार मैदान में

महाराष्ट्र में 20 जून को विधान परिषद चुनाव (MLC) है. चुनावी प्रक्रिया के तहत नामांकन वापस लेने का समय अब समाप्ति की ओर है. MLC के दस सीटों के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. निर्दलीय प्रत्याशी सदानंद खोत ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. MLC चुनाव की दौड़ में भाजपा के 5 उम्मीदवार- प्रसाद बालक, श्रीकांत भारतीय, प्रवीण दरेकर, उमा खापरे, राम शिंदे शामिल हैं. जबकि, कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा से दो-दो उम्मीदवार मैदान में हैं.

Advertisement

विधान परिषद सीटों पर चुनाव के लिए शिवसेना से सचिन अहिर और नंदूरबार के शिवसेना जिला प्रमुख आमशा पाडवी नामांकन दाखिल कर चुके हैं. एनसीपी से रामराजे नाईक निंबालकर और एकनाथ खड़से नामांकन दाखिल कर चुके हैं.

20 जून को 30 सीटों पर चुनाव
बता दें कि 20 जून को 30 सीटों पर चुनाव हैं, जिनमें 13 सीटें उत्तर प्रदेश, 10 महाराष्ट्र और 7 सीटें बिहार की हैं. उत्तर प्रदेश में 13 में से 12 सीटें 6 जुलाई को खाली हो रही हैं, जिनमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सीट भी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट 22 मार्च को खाली हो गई थी. बीजेपी ने बिहार से हरि साहनी और अनिल शर्मा को टिकट दिया गया है.

कहां, क्या है सीटों का गणित
बिहार में 7 सीटों पर चुनाव है. इसमें से 2 पर बीजेपी और 2 पर जदयू को जीत मिलती दिख रही है. राजद ने 3 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. लेकिन अगर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारती है, तो एक सीट पर राजद का खेल खराब हो सकता है. 

Advertisement

महाराष्ट्र की 10 सीटों में से 4 पर बीजेपी का जीतना तय माना जा रहा है. इसके अलावा एनसीपी 2 और कांग्रेस का 1 पर जीतना तय माना जा रहा है. शिवसेना 2 सीटों पर जीत सकती है. आखिरी सीट पर पेंच फंस सकता है. वहीं यूपी की 13 सीटों में से 9 पर बीजेपी और 4 पर सपा का जीतना तय माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement