विधान परिषद के अमरावती डिवीजन स्नातक निर्वाचन (Amravati Division Graduate Constituency) क्षेत्र से महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार धीरज लिंगाडे ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के डॉ. रंजीत पाटिल को 3368 वोटों से हराया. मीडिया से बात करते हुए धीरज लिंगाड़े ने कहा कि महाविकास अघाड़ी जीत गया है, और हम बहुत खुश हैं कि हमने यह लड़ाई जीत ली है. हालांकि, चुनौती कठिन थी. पूरे महाविकास अघाड़ी ने बहुत मजबूती से चुनाव लड़ा था. मतदाताओं ने हमें वोट दिया है. मैं सभी मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं. जीत का सिलसिला अब शुरू हो गया है.
निर्दलीय उम्मीदवार सत्यजीत तांबे ने नासिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय के तौर पर जीत हासिल की. महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित हुए और भारतीय जनता पार्टी के ज्ञानेश्वर म्हात्रे ने जीत हासिल की. उन्होंने उम्मीदवार बलराम पाटिल को हराया. हालांकि, पार्टी को नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में एमवीए उम्मीदवार के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसे भाजपा के गढ़ के रूप में जाना जाता है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का घर बीजेपी के लिए अहमियत रखता है.
BJP को झटका
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को विधान परिषद चुनाव में झटका लगा है. यहां महाविकास अघाडी (MVA) गठबंधन के उम्मीदवार को जीत मिली है. यह विधान परिषद चुनाव नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में हुआ था. इसमें महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार सुधाकर आदबले (Sudhakar Adabale) की जीत हुई है. MVA के उम्मीदवार ने बीजेपी से समर्थन प्राप्त उम्मीदवार एन जी गानार (N G Gaanar) को हराया है.
यह चुनाव भले छोटा था, लेकिन हार बीजेपी के लिए झटके से कम नहीं है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीजेपी समर्थित इस उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था. नागपुर बीजेपी ने इन दो बड़े नेताओं का गढ़ है, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं मिला. नागपुर की इस सीट पर कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव ठाकरे गुट के साझा उम्मीदवार की जीत हुई है.
कोंकण मंडल शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी को जीत
कोंकण मंडल शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानेश्वर म्हात्रे की जीत हुई है. ज्ञानेश्वर म्हात्रे को सीएम एकनाथ शिंद की बालासाहेब शिवसेना ने भी समर्थन दिया था. उन्होंने MVA के बलराम पाटिल को हराया है. कोंकण मंडल शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में ठाणे, रायगढ़, पालघर, रतनागिरी, सिंधुदुर्ग जिले आते हैं. MLC की इन सीटों पर दो साल में चुनाव होता है और इनका कार्यकाल छह साल का होता है. इस बार इसके लिए 30 जनवरी को मतदान हुआ था.