महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक गांव के मेले में भाग लेने के बाद संदिग्ध फूड पॉइजनिंग के कारण 250 से अधिक लोग बीमार हो गए. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. कुरुंदवाड़ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में शिरोल के अस्पताल में लगभग 50 लोगों का इलाज चल रहा है और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.
मेले में परोसी गई थी खीर
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को शिवनकवाड़ी गांव में एक मेले का आयोजन किया गया था. जहां दूध से बनी मिठाई 'खीर' को 'प्रसाद' के रूप में परोसा गया था. प्रसाद ग्रहण करने वाले सभी लोगों को बुधवार सुबह से ही दस्त, मतली और बुखार की शिकायत होने लगी. अब तक, संदिग्ध फूड पॉइजनिंग के कारण 255 लोग बीमार पड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: सांगली में बच्चों ने खाया मिड डे मील, फूड प्वॉइजनिंग के बाद 36 छात्र बीमार
50 की हालत स्थिर
अधिकारी ने दावा करते हुए कहा कि बीमार लोगों में अधिकांश ने मेले में 'खीर' खाई थी. लेकिन वहां खाने-पीने के स्टॉल भी थे. हालांकि, अभी अस्पताल में 50 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि अन्य को छुट्टी दे दी गई है.
फिलहाल अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों की हालत स्थिर है. जांच के लिए मेले से खाद्य पदार्थों के नमूने फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेजे गए हैं. प्रसाद में विषाक्तता थी या नहीं, इसका पता रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. वहीं, इस धटना से आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं.