scorecardresearch
 

महाराष्ट्रः अपहरण के बाद पत्रकार की जिंदा जलाकर हत्या

बालाघाट के कटंगी कस्बे में पत्रकारिता करने वाले संदीप कोठारी की नागपुर के बूटीबोरी में जलाकर हत्या कर दी गई है. कोठारी का बीते शुक्रवार को अपहरण हो गया था. एक स्थानीय अखबार में पत्रकार रहे संदीप कोठारी ने लंबे समय तक यहां के हाई प्रोफाइल खनन माफिया के खिलाफ मुहिम चलाई थी.

Advertisement
X
File Image
File Image

बालाघाट के कटंगी कस्बे में पत्रकारिता करने वाले संदीप कोठारी की नागपुर के बूटीबोरी में जलाकर हत्या कर दी गई है. कोठारी का बीते शुक्रवार को अपहरण हो गया था. एक स्थानीय अखबार में पत्रकार रहे संदीप कोठारी ने लंबे समय तक यहां के हाई प्रोफाइल खनन माफिया के खिलाफ मुहिम चलाई थी.

Advertisement

गौरतलब है कि संदीप कोठारी पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे और उन्हें जिला बदर कर दिया गया था. मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनकी निशानदेही पर लाश बरामद की गई है.

कटंगी निवासी संदीप कोठारी का बीते शुक्रवार को रात में 9.30 बजे अपहरण हो गया था, अपहरणकर्ताओं ने कोठारी की हत्या कर शव बूटीबोरी नागपुर के पास जला दिया है.

घटना के संबंध में मृतक के साथी से परिजनों को मिली सूचना के बाद पुलिस तिरोड़ी बालाघाट निवासी विशाल ताण्डी और नागपुर बूटीबोरी निवासी ब्रजेश डहरवाल को पूछताछ के लिए शनिवार की रात थाने लाई. संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ पर पता चला कि उन्होंने संदीप की हत्या कर उसका शव नागपुर के बूटीबोरी में जला दिया है.

पुलिस महानिरीक्षक दिनेश चंद्र सागर ने बताया कि संदीप कोठारी की क्षेत्र के कुछ पूंजीपतियों से आपसी रंजिश थी. इसकी एक वजह समाचार के माध्यम से उन्हें परेशान करना भी था. इसके चलते संदीप कोठारी के खिलाफ कई रिपोर्ट हुई, जिस पर उसके विरुद्ध मामले भी पंजीबद्ध हुए थे.

Advertisement
Advertisement