scorecardresearch
 

आजतक से बोलीं नवनीत राणा- मुझे एसिड अटैक की धमकी मिली, मेरी सफलता से परेशान हैं कुछ लोग

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना सांसद अरविंद सावंत अरविंद सावंत पर आरोप लगाया है कि संसद की लॉबी में शिवसेना सांसद ने उन्हें धमकाया है . अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें एसिड अटैक की धमकी दी गई है.

Advertisement
X
सांसद नवनती राणा ने पीएम मोदी और अमित शाह को पत्र लिखा है. (फाइल फोटो)
सांसद नवनती राणा ने पीएम मोदी और अमित शाह को पत्र लिखा है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MP नवनीत राणा ने PM मोदी को लिखा पत्र
  • शिवसेना सांसद पर लगाए धमकाने के आरोप
  • महाराष्ट्र की उद्धव सरकार की बढ़ रही हैं मुश्किलें

एंटीलिया के बाहर विस्फोटक पदार्थ मिलने के मामले में मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के लेटर के बाद से महाराष्ट्र की उद्धव सरकार लगातार विवादों में घिरती नजर आ रही है. लेटर बम के बाद अब उद्धव सरकार नए विवाद में फंसती नजर आ रही है. अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें एसिड अटैक की धमकी दी गई है.

Advertisement

आजतक से खास बातचीत के दौरान राणा ने कहा कि उनपर तेजाब डालने की धमकी दी गई है. उन्होंने उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग उनकी सफलता से दिक्कत महसूस कर रहे हैं. ये सिर्फ नवनीत राणा का मसला नहीं है. ये  मामला सभी आगे बढ़ रही महिलाओं की सुरक्षा का है. उन्होंने कहा कि मैंने पीएम मोदी, अमित शाह को इस धमकी भरे पत्र और सदन में मेरे साथ हुई घटना से अवगत कराया है. संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी को भी इस घटना के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि हम इस पर चर्चा  कर रहे हैं.  आने वाले समय में इसपर जो भी होगा हम आपको स्पष्टीकरण दिलाएंगे. राणा ने आगे कहा कि मैं पहले भी ईमानदारी से लड़ रही थी और आगे भी ईमानदारी से लड़ती रहूंगी. इन लोगों को अगर लगता है कि मैं ऐसी घटना से डरने वाली हूं तो मैं ऐसी घटनाओं से डरने वाली नहीं हूं.

Advertisement

क्या है मामला

नवनीत राणा ने बीते दिन लोकसभा में महाराष्ट्र में जारी 100 करोड़ रुपये के वसूली कांड का मसला उठाया था और महाविकास अघाड़ी सरकार पर जमकर बरसी थीं. इसी के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें धमकी दी है. इस बारे में उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी है, साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही है.

बता दें कि इससे पहले लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी में नवनीत कौर राणा ने लिखा था कि मनसुख हिरेन की हत्या और सचिन वाजे के मामले को लेकर जब उन्होंने संसद में ठाकरे सरकार के खिलाफ आवाज उठाई, तो संसद की लॉबी में ही शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें जेल में डालने की धमकी दी.उनके मुताबिक शिवसेना सांसद ने उनसे कहा कि "तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है, मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालेंगे."

 

Advertisement
Advertisement