महाराष्ट्र में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार सुबह मायानगरी मुंबई और आसपास के इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई. ये इस सीजन की पहली जोरदार बारिश है. बारिश की वजह से मुंबईवालों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन साथ ही साथ आफत भी मिली. बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से जाम लगता जा रहा है. बारिश के कारण मुंबई के तापमान में भी कमी आई है, अभी मुंबई का तापमान 27 डिग्री के आसपास पहुंच गया है.
Maharashtra: Traffic crawls on Western Express Highway as Mumbai receives heavy rainfall. pic.twitter.com/gk5JmvBCo7
— ANI (@ANI) June 28, 2019
मुंबई में हुई तेज बारिश ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. कुछ जगहों से पानी के भरने की खबरें आ रही हैं. अंधेरी, धारावी, वसई, कांदिवली, बोरिवली समेत कई इलाकों में बारिश के कारण जल जमाव हो गया है. ट्रैफिक रुक-रुककर चल रहा है.
Thane station welcomes Mansoon!! #MumbaiRains pic.twitter.com/ECAMey1qDt
— Localranjha (@localranjha) June 28, 2019
#Maharashtra: Rainfall leads to water logging in Dharavi area in Mumbai. pic.twitter.com/6SF17J53Mm
— ANI (@ANI) June 28, 2019
गुरुवार को स्काईमेट का अनुमान था कि अगले 48 घंटे में मुंबई में 100 मिमी तक बारिश होगी. मॉनसून जुलाई के पहले हफ्ते में दिल्ली पहुंच सकता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटों में लगातार तेज बारिश हो सकती है.
#MumbaiRains heavy downpour at Andheri station ! .. cleansing of city is on pic.twitter.com/aBHvnPXFhr
— Aspiring Indian (@realityisenigma) June 28, 2019
Finally rain here in full thrust !!! Reason for traffic jam on #WEH near airport #MumbaiRains @SkymetWeather @RidlrMUM pic.twitter.com/1HeUZ0pInR
— Shruti (@shruti_tupkari) June 28, 2019
ये भी पढ़ें... Mumbai Rains: अंधेरी से बोरिवली तक, देखें मुंबई में कहां-कहां है लंबा जाम
इतना ही नहीं मुंबई एयरपोर्ट के पास विजिबिलिटी भी कम हो गई है. अभी एयरपोर्ट पर विजिबिलटी 700 मीटर के आसपास है. जिसकी वजह से उड़ान में दिक्कत आ सकती है. इस दौरान 40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.
#MumbaiRains #powai kailash complex . Pathetic already in 30 mins of rain pic.twitter.com/UhThc9flyn
— Shrikant (@_N3Xg3N_) June 28, 2019
बता दें कि इससे पहले भी मुंबई में बारिश आफत बनती रही है. यहां एक-दो घंटों की बारिश से ही पानी भर जाता है और लोगों के लिए मुश्किलें पैदा होती रहती हैं. आम लोग लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें ट्वीट कर BMC से सवाल कर रहे हैं.
कांदिवली वेस्ट के गणेश नगर एरिया में एक भी गटर साफ नहीं है उस वजह से बारिश का पानी पूरा जमा हो जाता है और गटर भी दम फुल है तो आप से निवेदन है कि जल्द से इस शिकायत पर नजर डालें @mybmc @MCGM_BMC @mybmcSWM pic.twitter.com/HnK8wwkykX
— Anti-Corruption Team India (@actimaharashtra) June 28, 2019
बारिश की वजह से सड़कों पर पानी जमा हो रहा है और भीषण जाम की स्थिति भी बन रही है. लोग सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं कि जितना वक्त मुंबई से पुणे (143 KM) में लगता है उतना ही वक्त बोरिवली से नरिमन प्वाइंट (43 KM) में लग रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर लोग BMC को पानी भरने की परेशानी के बारे में अवगत करा रहे हैं.
This can only happen in Mumbai. #MumbaiRains#MumbaiTraffic pic.twitter.com/bS1Z7sx6Cd
— Karan Gupta (@GuptaKaran971) June 28, 2019
For latest update on mobile SMS