scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में बारिश का मूसलाधार 'प्रहार'... मुंबई में उतारी गई NDRF की टीम

NDRF की टीमें निचले इलाकों और भूस्खलन की आशंका वाले इलाकों में रेकी कर किसी भी आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए अलर्ट पर हैं.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना (प्रतीकात्मक तस्वीर)
महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना (प्रतीकात्मक तस्वीर)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के कुछ इलाकों में अगले कुछ घंटों के अंदर मौसम में बदलवा होने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 3 घंटों में मुंबई, पालघर, रायगढ़ रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, ठाणे और सतारा के घाटों में अलग-अलग जगहों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने कहा, "हमने मानसून के मौसम की वजह से वसई (पालघर), ठाणे, घाटकोपर, पवई (कुर्ला), महाड (रायगढ़), खेड़ और चिपलून (रत्नागिरी), कुडाल (सिंधुदुर्ग), कोल्हापुर, सांगली, सतारा में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की हैं. इसके अलावा मुंबई में तीन टीमें और नागपुर में एक टीम नियमित तैनाती के तौर पर तैनात की गई है. 

NDRF की टीमें निचले इलाकों और भूस्खलन की आशंका वाले इलाकों में रेकी कर किसी भी आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए अलर्ट पर हैं.

रविवार को हुआ था हाई अलर्ट का आदेश

इससे पहले 21 जुलाई को मुंबई और तटीय कोंकण इलाके सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा था. शिंदे ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, स्थानीय प्रशासन, नगर निकाय, पुलिस आदि को भारतीय मौसम विभाग से मौसम के बारे में बराबर अपडेट लेना चाहिए और नागरिकों को राहत प्रदान करने के लिए जरूरत के हिसाब से योजना बनानी चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का सर्वे किया जाना चाहिए, बाढ़ नियंत्रण के तरीके अपनाए जाने चाहिए और जरूरत के हिसाब से यातायात का मार्ग बदला जाना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी किए गए अपडेट नागरिकों के साथ नियमित रूप से साझा किए जाने चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भोजन, दवा और राहत सामग्री का स्टॉक उचित मात्रा में रखा जाना चाहिए और लोगों और जानवरों के लिए अस्थायी आश्रय शिविर बनाए जाने चाहिए.

यह भी पढ़ें: Weather Today: उत्तर से दक्षिण तक कई राज्यों में होगी बारिश, जानें दिल्ली के मौसम पर क्या है अपडेट

इसके अलावा मुंबई पुलिस ने एक पोस्ट में कहा, "मुंबई में लगातार और भारी बारिश को देखते हुए नागरिकों से गुजारिश है कि वे तटीय इलाकों में जाने से बचें और केवल जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें."

फ्लाइट्स हुईं प्रभावित

मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में खराब मौसम की वजह से कई फ्लाइट्स ऑपरेशन भी प्रभावित हुए हैं.

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "भारी बारिश की वजह से मुंबई से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. आने वालों को सलाह दी जाती है कि वे एयरपोर्ट के लिए जल्दी निकलें, क्योंकि धीमी गति से यातायात और जलभराव के कारण आवाजाही में देरी हो सकती है." 

Advertisement

इसी तरह विस्तारा ने कहा, "अमृतसर से मुंबई (ATQ-BOM) जाने वाली फ्लाइट UK696 को मुंबई एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण अहमदाबाद (AMD) की ओर मोड़ दिया गया है और इसके 1215 बजे अहमदाबाद (AMD) पहुंचने की उम्मीद है."

यह भी पढ़ें: Weather Today: केरल से UP-बिहार तक आज जमकर बरसेंगे बादल, जानें दिल्ली के मौसम पर क्या है IMD अपडेट

Live TV

Advertisement
Advertisement