scorecardresearch
 

उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री के पास लगे PM मोदी के बड़े कट आउट, सियासी पारा हाई

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े कट आउट लगा दिए गए हैं. पीएम मोदी दो दिन के मुंबई दौरे पर आने वाले हैं. लेकिन उस दौरे से पहले पीएम के इन बड़े कट आउट ने राज्य का सियासी पारा हाई कर दिया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी का बड़ा कट आउट
पीएम मोदी का बड़ा कट आउट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर आने वाले हैं. उस दौरे पर आने से पहले मातोश्री के पास ही पीएम मोदी, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बड़े-बड़े कट आउट लगा दिए गए हैं.  बालासाहेब ठाकरे का भी एक कटआउट वहां लगा हुआ है. अब कहने को ये सिर्फ कुछ कट आउट हैं, लेकिन जहां ये लगाए हैं, उस वजह से सियासी पारा बढ़ गया है. मातोश्री उद्धव ठाकरे का निवास है. वे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. लेकिन अब उनके ही निवास के पास पीएम मोदी का कट आउट लग जाना एक बड़ा राजनीतिक संदेश है.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर आने वाले हैं. वे मुंबई में दो मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इसके अलावा कुछ दूसरी परियोजनाओं के लिए आधारशीला रखी जाएगी. इस समय मुंबई में बीएमसी चुनाव होने हैं. ये चुनाव ना सिर्फ बीजेपी की साख के लिए जरूरी है बल्कि एकनाथ शिंदे के साथ आकर जो सियासी एक्सपेरिमेंट किया गया है, उसकी भी असल परीक्षा है. इसी वजह से जब अब पीएम मोदी मुंबई आ रहे हैं, कार्यकर्ता खासा उत्साहित हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि पीएम मोदी की विकास वाली पिच इस बार उद्धव की शिवसेना को बीएमसी से उखाड़ फेकेगी.

यहां ये समझना जरूरी है कि बीएमसी पर कई सालों से शिवसेना का राज है. ये एक ऐसा चुनाव है जहां पर शिवसेना बीजेपी से आगे रही है. लेकिन इस बार जमीन पर स्थिति काफी अलग है. शिवसेना में ही बिखराव है. एकनाथ शिंदे बगावत कर चुके हैं, राज्य के मुख्यमंत्री हैं और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे खड़े हैं जो इस समय अपनी पार्टी को बचाने की कवायद में लगे हैं. बड़ी बात ये है कि इस समय शिवसेना नाम पर भी उद्धव का हक नहीं है. वो मामला भी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, ऐसे में इन तमाम चुनौतियों के बीच बीजेपी बड़ा खेल करने की कोशिश कर रही है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement