महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोविड-19 के संक्रमण से पुलिस विभाग में पहली मौत का मामला सामने आया है. पुलिस कांस्टेबल चंद्रकांत पेंडुरकर की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुई है. उनकी उम्र 57 वर्ष थी.
चंद्रकांत पेंडुरकर की पोस्टिंग वकोला पुलिस स्टेशन में हुई थी. वकोला कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में से एक है. मृत पुलिसकर्मी के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.
स्वास्थ्य और पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के लगातार केस सामने आ रहे हैं. फ्रंटफुट पर काम कर रहे पुलिस के जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आसानी से आ जा रहे हैं. महाराष्ट्र पुलिस के जवान कोरोना वायरस से अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा संक्रमित हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
96 पुलिसकर्मी हैं कोरोना संक्रमित
कोरोना वायरस से संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है. संक्रमित लोगों में जहां 15 पुलिस अधिकारी हैं, वहीं 81 पुलिस कांस्टेबल कोरोना से संक्रमित हैं. पुलिसकर्मियों के संक्रमण से ठीक होने के भी मामले सामने आए हैं. अब तक कोविड-19 संक्रमण से 7 पुलिसकर्मी ठीक भी हो चुके हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
महाराष्ट्र में 6,817 लोग कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,817 हो गई है. 957 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
राज्य में 301 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. मौत के आंकड़े भी महाराष्ट्र में ही सबसे ज्यादा हैं. लॉकडाउन और सीलिंग के बाद भी महाराष्ट्र में संक्रमण के केस कम नहीं हो रहे हैं.