scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: Bulli Bai के बाद अब Club House चैट पर महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी, मुंबई पुलिस ने 3 को गिफ्तार किया

क्लब हाउस चैट के मामले से पहले Bulli Bai ऐप और Sulli Deal ऐप के मामले में भी लगातार कार्रवाई हो रही हैं. Bulli Bai ऐप के मामले में जांच करने पर तो तार विदेशों तक जुड़ गए थे.

Advertisement
X
क्लब हाउस ऐप
क्लब हाउस ऐप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई की महिला की शिकायत पर कार्रवाई
  • महाराष्ट्र की साइबर क्राइम पुलिस ने लिया एक्शन

Bulli Bai ऐप और Sulli Deal ऐप के बाद अब क्लब हाउस चैट पर महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है. मुंबई की साइबर क्राइम पुलिस ने टिप्पणी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई मुंबई की एक महिला की शिकायत के आधार पर की गई है.

Advertisement

क्लब हाउस ऐप क्या है?
Clubhouse ऐप अप्रैल 2020 में लॉन्च किया गया था. इस ऐप की सबसे खास बात प्राइवेसी है. ये किसी भी ऑडियो कन्वर्सेशन को स्टोर करके नहीं रखता. पहले ये सिर्फ Apple के ऐप स्टोर पर उपलब्ध था, लेकिन बाद में एंड्रायड यूजर्स के लिए भी इसे उपलब्ध करा दिया गया. ये ऐप इन्वाइट बेस्ड है, यानी सभी लोग इसे यूज नहीं कर सकते हैं.

इस ऐप को किसी दोस्त (जो ये ऐप यूज कर रहे हैं) से इन्वाइट मिलने पर यूज किया जा सकता है. या इन्वाइट के लिए रिक्वेस्ट देकर वेटिंग में जा सकते हैं. इसको जॉइन करने के लिए आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर देना होता है. यूजरनेम को इन्वाइट मिलने से पहले चेंज किया जा सकता है.

इसके बाद आपको क्लबहाउस की ओर से एक SMS मिलेगा. जो आपका Clubhouse के लिए इनविटेशन होगा. इसके बाद आसानी से आप अपने मोबाइल नंबर से ऐप में साइन-इन कर सकते है. क्लब हाउस सोशल नेटवर्किंग ऐप है जो ऑडियो चैट पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement