भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के सांगली महानगर पालिका चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं जलगांव महानगर पालिका चुनाव में भी बीजेपी की बढ़त बरकरार है. दोनों शहरों की 153 सीटों के लिए 754 उम्मीदवार मैदान में थे.
सांगली महापालिका स्थापना के बाद पहली बार बीजेपी को बहुमत हासिल हुआ है. वहां पर 78 में से 41 सीटों पर कमल खिल गया है. 20 साल बाद सांगली महापालिका में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जलगांव में भी बीजेपी को भारी जीत मिली है. वहां पर बीजेपी को 75 में से 57 सीटें हासिल हुई है.
महाराष्ट्र में सभी की नजर सांगली महापालिका के चुनाव के नतीजों पर लगी थी, जहां पिछले चुनाव में बीजेपी को एक सीट भी हासिल नहीं हुई थी, वही इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बंपर जीत हासिल हुई. सांगली महापालिका भी बीजेपी के खाते में आ गई.
बीजेपी ने यहां स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. वैसे तो सांगली जिला हो या कार्पोरेशन अब तक हर जगह कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का गढ़ ही रहा है. दोनों दलों ने बारी-बारी से यहां पर सत्ता का स्वाद चखा है. पिछले चुनाव में कांग्रेस को 42 तो एनसीपी को 18 सीटें हासिल हुई थीं.
वहीं जलगांव महानगर पालिका के लिए 75 सीटों पर मतदान हुआ था. जलगांव नगर निगम की 57 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.
जलगांव और सांगली- मिरज- कुपवाड महानगर पालिका चुनाव में करीब 57 प्रतिशत मतदान हुआ था. इन चुनावों में विपक्षी दल कांग्रेस और एनसीपी ने गठबंधन किया है. जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.
सांगली में 451 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जबकि जलगांव में 303 उम्मीदवार मैदान में रहे. सांगली में 4,24,179 मतदाता हैं वहीं जलगांव में 3,65,072 वोचर्स हैं.