महाराष्ट्र में नगरपरिषद के 147 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं. चुनाव में बीजेपी ने भारी जीत हासिल की है. 53 नगर परिषदों पर बीजेपी का चेयरमैन चुना गया है.
चुनाव में शिवसेना ने 23 सीटों पर, कांग्रेस ने 21 और एनसीपी ने 19 और नगर परिषदों पर जीत दर्ज की. एनसीपी ने वोटों के बंटवारे को नतीजों की वजह बताया.
नगर परिषद के इन चुनावों में कुल 15826 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, इन सभी नगर परिषद में कुल 58 लाख 49 हजार वोटरों ने चुनाव में वोटर हैं.