scorecardresearch
 

नागपुर के मेयर संदीप जोशी पर जानलेवा हमला, फायरिंग कर भागे बदमाश

मोटर साइकिल से आए दो अज्ञात हमलावर गोलीबारी कर मौके से फरार हो गए. नागपुर के वर्धा रोड के एम्प्रेस पैलेस हॉल के पास इस हमले को अंजाम दिया गया. मेयर पर इस तरह से हुए जानलेवा हमले के बाद स्थानीय पुलिस-प्रशासन भी सकते में है.

Advertisement
X
संदीप जोशी की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग (ANI)
संदीप जोशी की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग (ANI)

Advertisement

  • नागपुर की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
  • अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं, जांच जारी

महाराष्ट्र के नागपुर में चाक चौबंद सुरक्षा के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. कुछ अज्ञात हमलावरों ने शहर के मेयर संदीप जोशी की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस जानलेवा हमले में वे बाल-बाल बच गए. मोटर साइकिल से आए दो अज्ञात हमलावर गोलीबारी कर मौके से फरार हो गए. नागपुर के वर्धा रोड के एम्प्रेस पैलेस हॉल के पास इस हमले को अंजाम दिया गया.

खास बात यह है कि नागपुर में ही महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी चल रहा है. ऐसे में शहर के मेयर पर हमले की घटना से सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. नागपुर शहर के मेयर पर इस तरह से हुए जानलेवा हमले के बाद स्थानीय पुलिस-प्रशासन भी सकते में आ गया. इस गंभीर मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Advertisement

इस घटना पर मेयर संदीप जोशी ने कहा, मैं अपने परिवार के साथ बाहर गया था. जब मैं घर लौट रहा था तो दो लोग बाइक पर आए और मेरी गाड़ी पर तीन बार फायरिंग की. मुझे पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं. पुलिस का कहना है कि हमले का संबंध अतिक्रमण से हो सकता है.

मेयर संदीप जोशी को इसके पहले एक खत के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसकी शिकायत उन्होंने सदर पुलिस स्टेशन में भी दे रखी है. आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. अब हमले के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement