महाराष्ट्र के नागपुर में चाक चौबंद सुरक्षा के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. कुछ अज्ञात हमलावरों ने शहर के मेयर संदीप जोशी की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस जानलेवा हमले में वे बाल-बाल बच गए. मोटर साइकिल से आए दो अज्ञात हमलावर गोलीबारी कर मौके से फरार हो गए. नागपुर के वर्धा रोड के एम्प्रेस पैलेस हॉल के पास इस हमले को अंजाम दिया गया.
Maharashtra: Nagpur Mayor, Sandip Joshi had a narrow escape after two bike-borne miscreants fired three bullets at him on Tuesday midnight. (In pic: man on the left) pic.twitter.com/PdzbJ8xgGZ
— ANI (@ANI) December 18, 2019
खास बात यह है कि नागपुर में ही महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी चल रहा है. ऐसे में शहर के मेयर पर हमले की घटना से सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. नागपुर शहर के मेयर पर इस तरह से हुए जानलेवा हमले के बाद स्थानीय पुलिस-प्रशासन भी सकते में आ गया. इस गंभीर मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
इस घटना पर मेयर संदीप जोशी ने कहा, मैं अपने परिवार के साथ बाहर गया था. जब मैं घर लौट रहा था तो दो लोग बाइक पर आए और मेरी गाड़ी पर तीन बार फायरिंग की. मुझे पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं. पुलिस का कहना है कि हमले का संबंध अतिक्रमण से हो सकता है.
Nagpur Mayor, Sandip Joshi: I was out with my family. While I was returning two people came in a vehicle and fired bullets on my vehicle, thrice. I had received threats earlier. Police says this might be in connection with encroachment in the city. https://t.co/rLzxyF6GgE pic.twitter.com/LUYbG35tZS
— ANI (@ANI) December 18, 2019
मेयर संदीप जोशी को इसके पहले एक खत के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसकी शिकायत उन्होंने सदर पुलिस स्टेशन में भी दे रखी है. आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. अब हमले के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.