scorecardresearch
 

नांदेड़ में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 26, अब तक 2 लोगों की मौत

नांदेड़ जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुद्वारा लंगर साहिब में 97 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए थे. इनमें से 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Advertisement
X
कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा (प्रतीकात्मक तस्वीर- PTI)
कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा (प्रतीकात्मक तस्वीर- PTI)

Advertisement

  • नांदेड़ में तेजी से बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या
  • नांदेड़ के गुरुद्वारा में 20 लोग कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित गुरुद्वारा लंगर साहिब में रहने वाले 20 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही नांदेड़ में कोरोना मरीजों की संख्या शनिवार को बढ़कर 26 पहुंच गई है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुद्वारा लंगर साहिब में 97 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए थे. इनमें से 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिला प्रशासन के मुताबिक, सभी कोरोना संक्रमितों को क्वारनटीन किया गया है. हालांकि, अभी कुछ लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. 20 नए मामलों को मिलाकर नांदेड़ में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 26 पहुंच गई है. इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

नांदेड़ से लौटे पंजाब के सिख श्रद्धालुओं को कोरोना

पंजाब में महाराष्ट्र के नांदेड़ से लाए गए श्रद्धालुओं में 170 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नांदेड़ साहिब से लाए गए श्रद्धालुओं के कारण पंजाब में कोरोना वायरस का विस्फोट हो गया है. नांदेड़ से 3500 से ज्यादा श्रद्धालु पंजाब लौटे हैं, जिनमें से अभी कई लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पंजाब सरकार ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित साहिब गुरुद्वारे से पंजाब वापस आए श्रद्धालुओं में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने श्रद्धालुओं की आवाजाही में महाराष्ट्र की ओर से दिखाई गई लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इन श्रद्धालुओं की नांदेड़ से रवाना करने से पहले टेस्टिंग नहीं की गई. सिर्फ स्क्रीनिंग करके पंजाब भेज दिया गया.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement