महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को इगतपुरी इलाके में एक झोपड़ी के अंदर चार तेंदुए के 4 शावकों का जन्म हुआ. सभी शावक स्वस्थ और सुरक्षित हैं. वन विभाग ने इसका वीडियो भी जारी किया है, जिसमें चार शावक मां के साथ दिखाई दे रहे है. यह घटना झोपड़ी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. नन्हें शावकों का यह वीडियो ने अब सोशल मीडिया पर भी खूब धमाल मचा रहा है.
मादा तेंदुआ और चारों शावक स्वस्थ्य
वन विभाग के अधिकारी गणेशराव जोले ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि 'मादा तेंदुए ने इगतपुरी में एक झोपड़ी के अंदर चार को जन्म दिया. वे सभी सुरक्षित और स्वस्थ हैं. हम तेंदुए के शावक को दूसरी जगह ले जाने का इंतजार कर रहे हैं. शावकों के कारण, हम अब तेंदुए को नहीं पकड़ सकते.' एएनआई द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में झोपड़ी के अंदर अपने चार शावकों के साथ मां तेंदुए को दिखाया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
गणेशराव जोले का कहना है कि हम तेंदुए के शावक को दूसरी जगह ले जाने का इंतजार कर रहे हैं. शावकों के कारण, हम अब तेंदुए को नहीं पकड़ सकते.' इस वीडियो को 19 अगस्त को शेयर किया गय था. अब तक कई लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं साथ ही कई हजार लाइक्स और रि-ट्वीट भी यह वीडियो हो चुका है. लोगों ने ट्विटर पर इन शावकों के नाम तक रख दिये हैं.
कुछ माह पहले महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक ऐसा ही दुर्लभ मामला सामने आया था, यहां के पातुल इलाके में एक मादा तेंदुए ने चार शावकों को जन्म दिया था और उसके बाद उन्हें वहीं छोड़कर जंगल में गुम हो गई थी.