महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. शहर के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया. इस वजह से ऑक्सीजन सप्लाई ठप हो गई और 22 मरीजों की मौत हो गई. अस्पताल में 171 मरीज भर्ती थे, जिन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
नासिक जिला प्रशासन का कहना है कि लीकेज की वजह से ऑक्सीजन की सप्लाई ठप हो गई थी. इस वजह से वेंटिलेटर पर मौजूद मरीज तड़पने लगे. आधे घंटे में ही 22 लोगों की मौत हो गई है. अब प्रशासन द्वारा लीकेज की जांच बैठाई जा रही है. जिस वक्त ये घटना हुई, तब अस्पताल में 171 मरीज थे.
नासिक में अस्पताल का ऑक्सीजन टैंक लीक, सप्लाई रुकने से 10 मरीजों ने तोड़ा दम#OxygenLeak #Nashik (@sahiljoshii) pic.twitter.com/N8p4eA9sHB
— AajTak (@aajtak) April 21, 2021
नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने की घटना पर महाराष्ट्र के मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने कहा कि अभी प्राथमिक जानकारी मिली है कि इस घटना में 11 मरीज़ों की मौत हुई है. इस घटना की जांच करने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि नासिक में ऑक्सीजन टैंकर के वाल्व में रिसाव के कारण बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन लीक हुआ है, अस्पताल पर निश्चित रूप से इसका असर पड़ने वाला है, लेकिन मैं अभी और जानकारी इकट्ठा कर रहा हूं. हम अधिक जानकारी जुटाने के बाद एक प्रेस नोट जारी करेंगे.