महाराष्ट्र कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है. प्रदेश में कोरोना के मरीजों की तादाद बेतहाशा बढ़ रही है. स्वास्थ्य के मोर्चे पर जूझ रहे प्रदेश में शनिवार को नक्सलियों से मुठभेड़ की घटना सामने आई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी नक्सली को मार गिराया. मुठभेड़ की यह घटना प्रदेश के गढ़चिरौली जिले के पेंड्री के सिभट्टी के जंगलों में हुई.
बताया जाता है कि सिभट्टी के जंगल से शनिवार की शाम पुलिस टीम जा रही थी. पुलिस की सी60 कमांडो टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. सी 60 कमांडो टीम ने भी नक्सलियों पर फायरिंग शुरू कर दी. लगभग घंटे भर तक दोनों तरफ से गोलीबारी चलती रही. लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग निकले. नक्सलियों के जाने के बाद कमांडो टीम ने मौके से एक महिला नक्सली का शव बरामद किया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बताया जाता है कि मृतका की पहचान नक्सल कमांडर सुजानका उर्फ चिनक्का उर्फ जैनी के रूप में हुई. 48 साल की जैनी को महाराष्ट्र के साथ ही छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की पुलिस ने भी वांछित घोषित किया हुआ था. महाराष्ट्र में उसके खिलाफ लगभग 144 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे. महाराष्ट्र सरकार ने जैनी पर 16 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बरामद सामान
कमांडो ने मुठभेड़ स्थल से एके 47 राइफल, क्लेडमोर माइंस, प्रेशर कुकर के साथ ही नक्सल साहित्य भी बरामद किया है. जैनी के मारे जाने को गढ़चिरौली पुलिस बड़ी सफलता बता रही है. कहा जा रहा है कि जैनी ने सुरक्षाबलों पर कई हमलों में नक्सलियों का नेतृत्व किया था. बताया जाता है कि जैनी साल 1988 में भामरागड दलम के साथ नक्सल समूह में शामिल हो गई थी और तभी से सक्रिय थी.