scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: अहमदनगर के सरकारी अस्पताल में भीषण आग, 11 कोरोना मरीजों की जलकर मौत

अहमदनगर के सिविल अस्पताल में आग लगने से 11 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. अहमदनगर के कलेक्टर राजेंद्र भोसले ने घटना की पुष्टि की है.

Advertisement
X
अहमदनगर अस्पताल में आग से 10 कोरोना मरीज मरे. (फोटो- एएनआई)
अहमदनगर अस्पताल में आग से 10 कोरोना मरीज मरे. (फोटो- एएनआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अस्पताल में आग, 11 लोगों की मौत
  • कोरोना वार्ड में लगी थी आग
  • फायर सेफ्टी की होगी जांच

महाराष्ट्र के अहमदनगर में सिविल अस्पताल में आग लगने से 11 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. अहमदनगर के कलेक्टर राजेंद्र भोसले ने घटना की पुष्टि की है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख व्यक्त किया है.

Advertisement

ये आग सिविल अस्पताल के कोरोना वार्ड में लगी थी. इस हादसे में 11 कोरोना मरीजों की दुखद मौत हो गई है. जबकि 6 मरीज झुलस गए हैं. घायल मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

आग की तस्वीरें बेहद भयानक है. अस्पताल से धुएं का गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. उसके सामने एक व्यक्ति भाग रहा है. आग लगते ही अस्पताल में चीख पुकार मच गई. मरीज असहाय चिल्लाते रहे.

जब कोरोना वार्ड में आग पहुंची तो वहां डरावना दृश्य था. कई मरीज बेबस थे और भाग नहीं पा रहे थे. इस आपा धापी में 11 मरीजों की मौत हो गई और 6 मरीज झुलस गए हैं. 

 

आग बुझने के बाद कोरोना वार्ड की तस्वीरें देखकर ही पता चलता है कि आग कितनी भयावह थी. आग की वजह से कोरोना वार्ड के बेड, दवाएं, मेडिकल साजो सामान तक चल गए हैं. वार्ड में टूट फूट जैसी स्थिति है. सारी दीवारें काली पड़ गई है. 

Advertisement

अबतक मिली जानकारी के अनुसार ये आग एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. सूत्रों के अनुसार कोरोना वार्ड में 25 लोग भर्ती थे, इनमें से 11 की मौत हो गई है जबकि 6 लोग जल गए हैं. 

5 लाख मुआवजे का ऐलान

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे आज शाम को अहमदनगर के इस अस्पताल में पहुंच रहे हैं. वहीं इस मामले में राज्य सरकार ने मृतक मरीजों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये सरकार देगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अहमदनगर के कलेक्टर को घटना की जांच करने को कहा है और एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है. 

फायर ऑडिट हुआ या नहीं, होगी जांच

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि ये आग अस्पताल के नए बने आईसीयू वार्ड में लगी थी. इस आईसीयू वार्ड में कोरोना के मरीज थे. उन्होंने कहा कि ये घटना गंभीर है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों को स्पष्ट आदेश दिया गया था कि वे अपने यहां फायर सेफ्टी ऑडिट कराएं. अब ये जांच की जाएगी कि इस अस्पताल ने फायर सेफ्टी ऑडिट करवाई थी या नहीं. अगर अस्पताल ने ऑडिट नहीं करवाया तो ये गंभीर घटना है. 

मुआवजे का होगा ऐलान

Advertisement

नवाब मलिक ने कहा कि अगर ऑडिट के बावजूद आग लगी है तो इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मौतें हुई है उनके परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया जाएगा. 

इस घटना पर सीएम उद्धव ठाकरे का बयान भी आ गया है. उन्होंने इस हादसे पर दुख जाहिर किया ही है, इसके अलावा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की बात भी कही है.

पीएम मोदी, अमित शाह ने जताया दुख

अहमदनगर के अस्पताल में 11 कोरोना मरीजों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक अस्पताल में आग लगने से हुए लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना.  प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर शोक जाहिर करते हुए लिखा, ''महाराष्ट्र के अहमदनगर के सिविल अस्पताल में आग लगने से हुई हृदयविदारक दुर्घटना से अत्यंत व्यथित हूं. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं व ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.''

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने जांच की मांग की

नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने अस्पताल की इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि नगर सिविल अस्पताल में आग की घटना में जान गंवाने लोगों के प्रति वे गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने हादसे में जले लोगों के तुरंत ठीक होने की कामना की है. पूर्व सीएम ने कहा है कि इस घटना की विस्तृत जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. 

इनपुट- रोहित वाल्के

 

Advertisement
Advertisement