scorecardresearch
 

लड़की को सेल्फी लेना पड़ा महंगा, 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी, देखिए कैसे किया गया रेस्क्यू

सातारा में झरना देखने पहुंची लड़की सेल्फी के चक्कर में 100 फीट गहरी खाई में गिर गई. वहां मौजूद लोगों ने होम गार्ड्स के साथ मिलकर किसी तरह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और लड़की की जान बचाई. इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
X
सेल्फी के चक्कर में 100 फीट गहरी खाई में गिरी लड़की
सेल्फी के चक्कर में 100 फीट गहरी खाई में गिरी लड़की

महाराष्ट्र के सातारा जिले में सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवती 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो होम गार्ड्स के साथ मिलकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और कई घंटों की मेहनत के बाद रस्सी की मदद से किसी तरह लड़की की जान बच पाई. हालांकि उसे हल्की चोटें आई हैं.  

Advertisement

लड़की के रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवती को रस्सी के जरिए ऊपर लाया जा रहा है. लड़की दर्द की वजह से चिल्ला रही है. जानकारी के मुताबिक, युवती मॉनसून का आनंद उठाने के लिए झरना देखने को आई थी. 

बोरणे घाट पर हुई इस घटना में होम गार्ड और स्थानीय लोगों की मदद से युवती की जान बचाने में सफलता मिली. सातारा के पश्चिम में जोरदार बारिश होने के कारण ठोसे घर समेत अन्य धबधबे (झरने) उफान पर हैं. पर्यटन स्थल बंद होने के बावजूद कई उत्साही पर्यटक यहां जा रहे हैं.  

फाइल फोटो

शनिवार को पुणे के कुछ लोग ठोसेघर झरना देखने गए थे, जहां बोरणे घाट में सेल्फी लेते समय नसरीन अमीर कुरैशी (21) नाम की लड़की 100 फीट गहरे घाट में गिर गई. होमगार्ड और स्थानीय लोगों की मदद से युवती को बचाने में सफलता मिली और उसे सातारा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सातारा में ज्यादा बारिश की वजह से डीएम ने 2 से 4 अगस्त तक पर्यटन स्थलों और धबधबों को बंद रखने के आदेश दिए थे, लेकिन कुछ उत्साही पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर यहां पहुंच रहे हैं.  

Advertisement

सेल्फी लेते समय सावधानी की जरूरत 

जो लोग पर्यटन स्थल पर घूमने जाते हैं, उन्हें खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेने से बचना चाहिए. सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की चाहत में अपनी जिंदगी को खतरे में डालना किसी भी तरह से उचित नहीं है. हमें यह समझना होगा कि एक पल की लापरवाही कितनी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. इसलिए अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ही किसी भी प्रकार की फोटो या वीडियो बनानी चाहिए.

(इनपुट- इम्तियाज मुजव्वर)

Live TV

Advertisement
Advertisement