scorecardresearch
 

मीटिंग में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फेंकीं कुर्सियां, बीजेपी नेता का तंज- 'INC का मतलब I Need to Throw Chair'

मुंबई में यूथ कांग्रेस की मीटिंग थी और इसमें शामिल होने के लिए श्रीनिवास पहुंचे हुए थे. इसी बीच कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच हंगामा हुआ. मामला इतना बिगड़ गया कि कार्यकर्ता एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंककर मारने लगे. इसका वीडियो वायरल होने पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तंज कसा है.

Advertisement
X
बीजेपी प्रवक्ता ने कसा कांग्रेस पर तंज
बीजेपी प्रवक्ता ने कसा कांग्रेस पर तंज

महाराष्ट्र में एक ओर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए जुटी हुई है. इसको लेकर लगातार प्रदेश के सीनियर नेताओं के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुलाकात कर रहे हैं, लेकिन इस बीच पार्टी के भीतर गुटबाजी साफ-साफ दिखाई दे रही है. शनिवार को यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन को भी इसका शिकार होना पड़ा.  

Advertisement

दरअसल मुंबई में यूथ कांग्रेस की मीटिंग थी और इसमें शामिल होने के लिए श्रीनिवास पहुंचे हुए थे. इसी बीच कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच हंगामा हुआ. मामला इतना बिगड़ गया कि कार्यकर्ता एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंककर मारने लगे. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए इस कुर्सी फेंक वॉर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

वायरल वीडियो में दोनों गुटों ने एक-दूसरे गुटों पर कुर्सियां फेंकते हुए देखा जा सकता है. इसमें साफ देखा जा रहा है कि कुछ पुरुषों को एक-दूसरे को मुक्का मारते हुए देखा गया. इस घटना के बाद बीवी श्रीनिवास काफी नाराज दिखे और बिना भाषण दिए वहां से निकल आए. इस वीडियो को ट्वीट कर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने यूथ कांग्रेस की बैठक में हुए इस ड्रामे पर तंज कसा है.  

Advertisement

बीजेपी ने कसा तंज 

पूनावाला ने कहा कि आईएनसी का मतलब है- आई नीड चेयर या फिर आई नीड टू थ्रो चेयर. जब इन्हें कुर्सी नहीं मिलती है तो एक-दूसरे पर कुर्सी फेंकते हैं. ये कांग्रेस में हर जगह देखने को मिलता है. मुंबई में यूथ कांग्रेस की मीटिंग में भी यही हुआ. चेयर के लिए लड़ाई, उसके बाद चेयर एक-दूसरे पर फेंकी गई. राजस्थान में गहलोत और सचिन पायलट के बीच यही चल रहा है. छत्तीसगढ़, हिमाचल, कर्नाटक के बाद अब यूथ कांग्रेस में भी ये शुरू हो गया है. इस प्रकार मुंबई में श्रीनिवास को बोलने भी नहीं दिया गया. 

 

शहजाद ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा निकालने वालों को पहले पार्टी जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए थी. कम से कम चेयर की लालसा में जनता के साथ धोखा करने वाली कांग्रेस एक-दूसरे के ऊपर चेयर तो फेंकनी बंद करेगी. यही इनकी हकीकत है और यही इनका चरित्र है. इनकी केवल सत्ता के लिए लड़ाई है.  

 

Advertisement
Advertisement