scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: जिन 21 लोगों में मिला COVID का डेल्टा प्लस वैरिएंट, उनमें से सिर्फ एक को लगी थी वैक्सीन

महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट जिन लोगोंं में पाया गया है, उनमें से सिर्फ एक शख्स को वैक्सीन की एक ही डोज लगी है. इन 21 संक्रमितों में चार लोगों की उम्र 18 साल से कम है तो ऐसे में इन लोगों को वैक्सीन की खुराक नहीं दी जा सकी है जबकि एक शख्स को वैक्सीन की एक ही डोज मिल पाई है.

Advertisement
X
देश के कई हिस्सों में डेल्टा प्लस वैरिएंट वाले मामले सामने आए हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
देश के कई हिस्सों में डेल्टा प्लस वैरिएंट वाले मामले सामने आए हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चार संक्रमितों की उम्र 21 साल से कम
  • एक को लगी है वैक्सीन की पहली डोज

देश में कोरोना के मामलों की कमी के बीच इस वायरस का नया डेल्टा प्लस वैरिएंट चिंता का विषय बनता जा रहा है. महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 21 मामले सामने आए हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट जिन लोगोंं में पाया गया है, उनमें से सिर्फ एक शख्स को वैक्सीन की एक ही डोज लगी है. इन 21 संक्रमितों में चार लोगों की उम्र 18 साल से कम है तो ऐसे में इन लोगों को वैक्सीन की खुराक नहीं दी जा सकी है जबकि एक शख्स को वैक्सीन की एक ही डोज मिल पाई है.

बता दें कि डेल्टा प्लस वैरिएंट को केंद्र सरकार ने वैरिएंट ऑफ कंसर्न माना है. इस श्रेणी में उस वायरस को रखा जाता है जो फैल रहा हो और चिंता का सबब हो. इससे पहले 25 जून को सरकार ने जानकारी दी थी कि अब तक भारत के 18 जिलों में कोरोना डेल्टा प्लस वैरिएंट के 50 मामले सामने आ चुके हैं. डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी होने की वजह से सरकार और एक्सपर्ट्स अलर्ट हो गए हैं. जल्द ही कोरोना वायरस की तीसरी लहर की भी आशंका जताई गई है. एक्सपर्ट्स कह चुके हैं कि कुछ हफ्तों के बाद देश में तीसरी लहर दस्तक दे सकती है.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- डेल्टा प्लस वैरिएंट: पंजाब-हरियाणा में 3 नए मामले, चंडीगढ़ में पहला केस

वहीं, गुरुवार को मध्य प्रदेश के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर विश्वास सारंग ने बताया था कि मध्य प्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट संक्रमित पांच लोग पाए गए हैं जिसमें से एक की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि पांच लोगों में से जिन चार लोगों ने वैक्सीन की डोज ली थी वो लोग ठीक हैं जबकि उज्जैन के जिस शख्स की मौत हुई है उसने वैक्सीन की डोज नहीं ली थी.

 

Advertisement
Advertisement