देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस खरतनाक वायरस से भारत में 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस आए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 10576 नए मामले सामने आए, जबकि 280 लोगों की मौत हुई.
महाराष्ट्र में कोरोना के कारण अब तक 12556 लोगों की जान जा चुकी है. यहां मरीजों की संख्या करीब 337607 है, जबकि सक्रिय केस 136980 हैं. वहीं, मुंबई में भी हालात ठीक नहीं हैं. मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 104678 है, जबकि 5875 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में पिछले 24 घंटे 1310 पर मामले दर्ज किए गए.
देश में कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं.
देश में बढ़ रहा कोरोना का कहर, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 12 लाख के पार
तमिलनाडु में अब तक 1.80 लाख से ज्यादा पॉजिटिव कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं तीसरे नंबर पर दिल्ली है. जहां कोरोना वायरस के 1.25 लाख से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
5 मंत्री हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
बुधवार को महाराष्ट्र में एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए. शिवसेना कोटे से मंत्री अब्दुल सत्तार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव होने वाले ये 5वें मंत्री हैं. इससे पहले 4 और मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.