महाराष्ट्र के पालघर में बोईसर के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र की नंडोलीया ऑर्गेनिक केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया है. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. विस्फोट इतना जोरदार था कि 10 किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनी गई.
One person killed, three seriously injured in fire at the factory of Nandolia Organic Chemicals: Palghar Collector Kailas Shinde#Maharashtra https://t.co/Y9DfeTcxmQ
— ANI (@ANI) August 17, 2020
हादसे के तुरंत बाद घटना के बारे में पालघर के कलेक्टर कैलास शिंदे ने बताया कि नंडोलीया ऑर्गेनिक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट होने से एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
इसे भी पढ़ें --- पश्चिम बंगालः शांति निकेतन की विश्वभारती यूनिवर्सिटी में हंगामा, तोड़फोड़
नंडोलीया ऑर्गेनिक केमिकल फैक्ट्री में हादसे के बाद एक शख्स का शव बरामद कर लिया गया है. थोड़ी देर तलाशने के बाद दूसरा शव भी बरामद कर लिया गया. मिसिंग मजदूर की लाश मिली. हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान पूरा हो चुका है. आग पर भी नियंत्रण पाया जा चुका है. (इनपुट- स्वप्निल सारस्वत)