महाराष्ट्र के परभणी जिले में एसपी ने 400 पुलिसवालों को एक साथ फिल्म एमएस धोनी दिखाई. पुलिसवालों के मनोरंजन और रिफ्रेशमेंट के लिए ये आयोजन किया गया. पुलिसवालों ने साथियों के साथ फिल्म देखने का लुत्फ उठाया.
गणेश उत्सव हो या हो दशहरा, दुर्गा पूजा हो या ईद या फिर दिवाली. वैसे तो पुलिसवाले हमेशा व्यस्त रहते हैं, लेकिन त्योहारों पर शहर की सुरक्षा को लेकर उनकी जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं. सोमवार को जब परभणी जिले के एसपी ने सभी पुलिसवालों को अचानक एक सिनेमा हॉल में इकट्ठा होने का ऑर्डर दिया, तो सभी हैरान हो गए.
आदेश के मुताबिक, सभी सिनेमा हॉल पहुंचे. पुलिसवालों को लगा कि वहां न्याय और पुलिसिंग पर कोई डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी, लेकिन सब हैरान रह गए, जब पर्दे पर फिल्म एमएस धोनी शुरू हो गई.