scorecardresearch
 

पेट्रोल टैंकर पलटा, विस्फोट हुआ, सात जिंदा जले

अत्यधिक ज्वलनशील सामग्री से भरे एक टैंकर के आज यहां पलटने के बाद उसमें आग लग गई, जिसमें कम से कम सात लोग जिंदा जल गए.

Advertisement
X

अत्यधिक ज्वलनशील सामग्री से भरे एक टैंकर के आज यहां पलटने के बाद उसमें आग लग गई, जिसमें कम से कम सात लोग जिंदा जल गए.

Advertisement

जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना मुंबई अहमदाबाद राजमार्ग पर चावरी चौकी के पास दोपहर करीब 3 बजे हुई. नियंत्रण कक्ष के प्रमुख जयदीप विसावे ने बताया कि टैंकर में पेट्रोल भरा हुआ था. पलटने के बाद इससे आग की लपटें उठने लगी और विस्फोट हो गया. वाहन में सवार तीन लोग और चार अन्य राहगीर जिंदा जल गए.

उन्होंने बताया कि कुछ अन्य लोग घायल भी हुए हैं. पास के शहर से दमकल वाहन और एंबुलेंस मौके पर भेजी गई. बहरहाल, मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

Advertisement
Advertisement