scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: जालना में पुलिस ने पकड़ी डीजल चुराने वाली गाड़ी, 5.32 लाख का माल जब्त

जालना के समृद्धि हाईवे पर पुलिस ने एक डीजल चोरी करने वाली गाड़ी पकड़ी है. जालना की हाईवे पुलिस ने यह कारवाई की है. यहां पुलिस ने इस में 5 लाख 32 हजार 80 रुपये का माल जब्त किया है.

Advertisement
X
जालना में पुलिस ने पकड़ी डीजल चुराने वाली गाड़ी, 5.32 लाख का माल जब्त
जालना में पुलिस ने पकड़ी डीजल चुराने वाली गाड़ी, 5.32 लाख का माल जब्त

महाराष्ट्र में जालना के समृद्धि हाईवे पर पुलिस ने एक डीजल चोरी करने वाली गाड़ी पकड़ी है. जालना की हाईवे पुलिस ने यह कारवाई की है. यहां चैनल नं. 367 के पास तांदुलवाड़ी गावं में यह कारवाई की गई है और पुलिस ने इस में 5 लाख 32 हजार 80 रुपये का माल जब्त किया है.

Advertisement

जब हाईवे पुलिस रात में गश्त पर थी, तो उन्हे चैनल नंबर 369.600 पर खड़े एक ट्रक (क्रं. एमएच 40 सीडी 5444) के पास एक बिना नंबर की सिल्वर रंग की संदिग्ध कार नजर आई. पुलिस टीम बिना नंबर की गाड़ी के पास जाने लगी तो कार के ड्राइवर ने कार को तेजी से भगाया. इसके बाद पुलिस भी कार का तेजी से पीछा करने लगी. कार में सवार चारों चोर अंधेरे का फायदा उठाकर कार को सड़क पर छोड़कर भाग गये. जब हाईवे पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 240 लीटर डीजल से भरे 6 कैन और 4 खाली कैन, डीजल निकालने के लिए दो प्लास्टिक ट्यूब और चार अलग-अलग नंबर प्लेटें पड़ी मिलीं.

पुलिस ने कार को उसमें मिले सामान को जब्त कर लिया है और चंदनझिरा पुलिस स्टेशन में 4 अज्ञात डीजल चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में हाइवे पुलिस ने कुल 5 लाख 32 हजार 80 रुपये कीमत का माल जब्त किया है. इस घटना की आगे की जांच चंदनझिरा पुलिस और हाइवे पुलिस कर रही है.

Advertisement

इनपुट: गौरव विजय साली

Live TV

Advertisement
Advertisement