महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक पुलिस हेड कांस्टेबल ने गुरुवार दोपहर अपनी सर्विस AK-47 राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना अर्जुनी मोरगांव तहसील के धाबेपाओनी स्थित सशस्त्र चौकी (एओपी) की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
मृतक की पहचान 20 साल से पुलिस सेवा में कार्यरत 48 वर्षीय हेड कांस्टेबल जैराम कारू पोरेटी के रूप में हुई है. वह देवरी तहसील के शंभुटोला / कदीकसा गांव के रहने वाले थे. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर की खुदकुशी
इस घटना पर पुलिस उप-विभागीय अधिकारी (एसडीपीओ) विवेक पाटिल ने बताया कि मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार को उस समय हुई, जब पोरेटी अपनी ड्यूटी पर थे. उनके इस कदम से सहकर्मियों और स्थानीय लोगों में शोक का माहौल है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना स्थल से संबंधित साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं. जांच अधिकारी ने बताया कि पोरेटी के व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके. इसके अलावा पुलिस ने कहा कि मामले में सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है. जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा.