scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: पुलिस ने गढ़चिरौली में ढेर किए 5 नक्सली, विधानसभा चुनाव प्रभावित करने का था प्लान

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस ने मुठभेड़ में पांच माओवादियों को ढेर कर दिया. पुलिस ने बताया कि ये माओवादी आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने का प्लान बना रहे थे. पुलिस ने नक्सलियों के पास से 5 हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि इस दौरान सी-60 के एक जवान को दो गोलियां भी लगी है, जिन्हें इलाज के लिए नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
X
गढ़चिरौली में 5 नक्सली ढ़ेर. (फाइल फोटो)
गढ़चिरौली में 5 नक्सली ढ़ेर. (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस ने मुठभेड़ पांच माओवादियों को ढेर कर दिया. ये माओवादी आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने का प्लान बना रहे थे, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया. पुलिस ने नक्सलियों के पास से 5 हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि इस दौरान सी-60 के एक जवान को दो गोलियां भी लगी है, जिन्हें इलाज के लिए नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ माओवादी विनाशकारी एक्टिविटी को अंजाम देने के इरादे से पिछले तीन-चार दिनों से डेरा डाले हुए थे. ये माओवादी कथित तौर पर ताह के कोपरशी जंगली इलाके में दो अलग-अलग जगहों भामरागढ़ और नारायणपुर, छत्तीसगढ़ में छिपे हुए थे और आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को प्रभावित करना का प्लान बना रहे थे. 

एक जवान को लगी गोलियां

पुलिस ने बताया कि 19 अक्टूबर को एडिशनल एसपी यतीश देशमुख और एडिशनल एसपी रमेश के नेतृत्व में  अतिरिक्त एंटी नक्सली सी-60 स्क्वायड की 21 यूनिट और क्यूटी (CRPF) की 2 यूनिट को तुरंत सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया. ये टीम कल सुबह जब इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रही थी, तभी माओवादियों ने टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. जिसका सी-60 टीमों ने जोरदार जवाब दिया और इसके बाद नक्सली घने जंगल की ओर भाग गए. इस ऑपरेशन के दौरान सी-60 के जवान कुमोद प्रभाकर को दो गोलियां लगी है. उन्होंने मौके से हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकालकर नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement

'करीब 8 घंटे चला ऑपरेशन'

पुलिस के अनुसार, करीब आठ घंटे तक चली गोलीबारी के बाद इलाके की सर्चिंग में दो पुरुष और तीन महिलाओं नक्सलियों के शव बरामद हुए. मृतक माओवादियों के खिलाफ कई अपराध मामले दर्ज हैं, जिनमें मुठभेड़, आगजनी, हत्या आदि शामिल हैं. इसके साथ ही घटनास्थल से 05 हथियार भी बरामद किए गए हैं.

3 साल में 85 नक्सली ढेर

बता दें कि पिछले तीन सालों में 2021 से गढ़चिरौली पुलिस के लगातार प्रयासों के बाद से अब तक 85 कट्टर माओवादियों को मार गिराया है और 109 माओवादियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही 37 माओवादियों ने गढ़चिरौली पुलिस के सामने सरेंडर किया है.

वहीं, गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल एक बार फिर माओवादियों से सरेंडर करने और विकास  की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement