scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: पुलिस अधिकारी ने किया सुसाइड, नोट में लिखा 'मेरी बेटी की परवरिश करना'

अमरावती जिले के धारणी पुलिस थाने के एपीआई अतुल तांबे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. अतुल तांबे ने अपने सरकारी पुलिस क्वार्टर में आत्महत्या को अंजाम दिया है.

Advertisement
X
अमरावती में एक पुलिस अधिकारी ने सुसाइड किया (फाइल फोटो)
अमरावती में एक पुलिस अधिकारी ने सुसाइड किया (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 15 दिन से अवकाश पर था एपीआई
  • सुसाइड नोट में मां-बाप और पत्नी से मांगी माफी
  • बेटी की परवरिश करने के लिए किया निवेदन

महाराष्ट्र के अमरावती जिले से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है, जहां एक पुलिस अधिकारी ने आत्महत्या कर ली है. अमरावती जिले के धारणी पुलिस थाने के एपीआई अतुल तांबे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.अतुल तांबे ने अपने सरकारी पुलिस क्वार्टर में आत्महत्या को अंजाम दिया है.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले 15 दिन से अतुल सरकारी अवकाश पर था. अतुल ने आत्महत्या करने से एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने अपने माता-पिता एवं पत्नी से माफी मांगते हुए अपनी बच्ची की परवरिश का निवेदन किया है.

Advertisement

इस संदर्भ में हरनी पुलिस स्टेशन में FIR रजिस्टर कर ली गई है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, और इस मामले के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश कर रही है. आत्महत्या की घटना के बाद से ही पुलिस कॉलोनी में हड़कंप मचा हुआ है.

शनिवार के दिन ऐसी ही एक खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी घटी थी. जहां डॉक्टर बाप-बेटे ने एक साथ सुसाइड कर लिया था. पिता और पुत्र दोनों ही पेशे से डॉक्टर थे. पुलिस को यहां भी सुसाइड नोट मिला है.

बेटे ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि 'अब सहा नहीं जाता'. एक ही घर में रह रहे दोनों बाप-बेटे का शव घर के अलग-अलग कमरों में मिला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऐसी आशंका है कि दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ताकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आत्महत्या के सही कारणों का पता लग सके.

Advertisement

बीते दिनों ही ऐसी ही खबर अंबाला जिले से भी आई जहां 16 साल की एक नाबालिक लड़की ने अपने कॉलेज के हॉस्टल में आत्महत्या कर ली. ये नाबालिग लड़की 4 दिन पहले ही हॉस्टल आई थी. पुलिस बच्ची की आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.

Advertisement
Advertisement