देश में कोरोना के मामले अनियंत्रित रफ्तार से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 29 लाख के पार पहुंच चुका है, जबकि 55 हजार के करीब लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इधर, महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 303 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5 की मौत हो गई है.
महाराष्ट्र पुलिस में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,180 है, जिसमें 2,389 सक्रिय मामले और 136 मौतें शामिल हैं. वहीं, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 14,492 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है. राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,43,289 तक पहुंच गई है.
#Maharashtra Police records 303 new #COVID19 cases and 5 deaths over the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 21, 2020
Total cases in the force stand at 13,180, including 2,389 active cases and 136 deaths. pic.twitter.com/fvXlavDkbc
10 राज्यों में 40 से कम मौतें
भारत में 10 राज्य ऐसे हैं जहां अभी तक मौत का आंकड़ा 40 से भी कम है. अभी तक अंडमान निकोबार में 30, अरुणाचल प्रदेश में 5, चंडीगढ़ में 31, हिमाचल प्रदेश में 22, लद्दाख में 18, मणिपुर में 18, मेघायल में 6, मिजोरम में 0, नगालैंड में 8 और सिक्किम में 3 लोगों की मौत हुई है.