समाजसेवी अन्ना हजारे को जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस ने धमकी के बाद हजारे की सिक्योरिटी की जांच की.
अहमदनगर के पुलिस अधीक्षक सौरभ त्रिपाठी ने शुक्रवार अन्ना हजारे से भेंट कर उनकी सुरक्षा की समीक्षा की.
गांधीवादी नेता को मिले धमकी भरे पत्र के बाद यह कवायद की गई है.
अन्ना के सहयोगियों के अनुसार, हजारे को गुरुवार को पत्र मिला, जिसमें उन्हें भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध करने पर चेताया गया था. त्रिपाठी ने यादव बाबा मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. अन्ना इसी मंदिर में रहते हैं.
इनपुट भाषा