scorecardresearch
 

अस्पताल से आते ही एक्शन में राज्यपाल कोश्यारी, उद्धव सरकार से मांगा 3 दिन की फाइलों का हिसाब-किताब

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी सख्त दिख रहे हैं. राज्यपाल ने 22 से लेकर 24 जून तक लिये गए सीएम के फैसलों की फाइलें मांग ली हैं.

Advertisement
X
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और सीएम उद्धव के बीच तल्खी बढ़ सकती है
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और सीएम उद्धव के बीच तल्खी बढ़ सकती है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज्यपाल को कोविड हुआ था, 26 जून को डिस्चार्ज हुए
  • सोमवार को उद्धव सरकार से फाइलों की डिटेल मांगी

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी हॉस्पिटल से वापस लौटते ही एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने उद्धव सरकार से बीते तीन दिन की फाइलों का हिसाब-किताब मांग लिया है. कयास लगाये जा रहे हैं कि राज्यपाल महाराष्ट्र सरकार के कुछ आदेशों को पलट भी सकते हैं. ऐसे में राज्यपाल और सीएम उद्धव के बीच की तल्खी और बढ़ सकती है.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के  बीच भगत सिंह कोश्यारी को कोविड संक्रमण हो गया था. इसके बाद उनको हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. लेकिन दो दिन पहले यानी 26 जून को वह डिस्चार्ज हो गये हैं.

ताजा जानकारी के मुताबिक, राज भवन सचिवालय ने राज्य सरकार से कुछ फाइलों की डिटेल मांगी हैं. पूछा गया है कि 22, 23 और 24 जून को जिन भी प्रस्तावों को मंजूरी मिली है उनकी डीटेल राज्यपाल को दी जाएं.

यह भी पढ़ें - राहत के बाद शिंदे गुट का 'जोश हाई', संजय राउत की मुश्किलें बढ़ीं... महाराष्ट्र के 10 बड़े अपडेट्स

राजभवन के इस आदेश को बागी विधायकों की शिकायत से जोड़कर देखा जा रहा है. शिंदे गुट के बागी विधायकों ने आरोप लगाया था कि कई फाइलें और सरकारी संकल्प (जीआर) मंत्रालय द्वारा जल्दबाजी में पास किये जा रहे हैं.

Advertisement

रविवार को जब राज्यपाल डिस्चार्ज हुए. उसके बाद संतोष कुमार (कोश्यारी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी) ने मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव को पत्र लिखा था. इसमें महाराष्ट्र सरकार द्वारा लिये गए फैसलों, विचार-विमर्श, जीआर और परिपत्र की डीटेल मांगी गई थी. सोमवार को मुख्य सचिव को यह पत्र मिला. इसके बाद उन्होंने अपर मुख्य सचिव (संगठन एवं प्रबंधन) को सारी जानकारी जुटाने को कहा है.

इससे पहले प्रवीण दारेकर (बीजेपी नेता और विधान परिषद में विपक्ष के नेता) ने राज भवन को लिखित शिकायत दी थी. कहा गया था कि राजनीतिक अनिश्चितता के बीच कई फैसले लिये जा रहे हैं, जिनका संज्ञान लिया जाना चाहिए.

बागी विधायकों का जोश हाई

सियासी उठापटक के बीच गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में बैठे महाराष्ट्र के बागी विधायकों का जोश हाई है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने कल उनको बड़ी मोहलत दी है. 12 जुलाई तक उनको अयोग्य ठहराने वाली कार्रवाई को रोक दिया गया है. उल्टा डिप्टी स्पीकर से सुप्रीम कोर्ट ने सवाल पूछ लिया है. डिप्टी स्पीकर को अब बताना होगा कि जब उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया था तो उसका निपटारा उन्होंने खुद क्यों कर दिया? ये प्रस्ताव बागी विधायकों ने ही दिया था.

 

Advertisement
Advertisement