scorecardresearch
 

'BJP पार्टी तोड़ने वाली है, अजित पवार बताएं यह सच है या नहीं? संजय राउत का सीधा सवाल

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार के बीजेपी के साथ आने की अटकलें लगाई जा रही हैं. पवार ने पिछले दिनों पीएम मोदी के करिश्मे की तारीफ कर दी थी. इतना ही नहीं, उन्होंने EVM पर भी भरोसा जताया था. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने एनसीपी को एनडीए में आने का न्योता दे दिया था. तब से महाराष्ट्र में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

Advertisement
X
संजय राउत और अजित पवार
संजय राउत और अजित पवार

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. भले ही अजित पवार ने बीजेपी के साथ आने की अटकलों को खारिज कर दिया हो, लेकिन वे शिवसेना सांसद संजय राउत के निशाने पर आ गए हैं. राउत ने कहा, मैंने एनसीपी को तोड़ने वाले जिस ऑपरेशन का जिक्र किया, उस पर अजित पवार को बोलना चाहिए कि सच क्या है? संजय राउत की ये प्रतिक्रिया अजित पवार उस बयान पर आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ लोग (संजय राउत) अपनी पार्टी के प्रवक्ता के बजाय, दूसरे की पार्टी के प्रवक्ता बन गए हैं.

Advertisement

उधर, अजित पवार के आवास पर एनसीपी नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, दिलीप पाटिल, पार्टी के मुख्य सचेतक अनिल पाटिल उनसे मुलाकात करेंगे.

अजित पवार को लेकर अटकलें जारी

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार के बीजेपी के साथ आने की अटकलें लगाई जा रही हैं. पवार ने पिछले दिनों पीएम मोदी के करिश्मे की तारीफ कर दी थी. इतना ही नहीं, उन्होंने EVM पर भी भरोसा जताया था. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने एनसीपी को एनडीए में आने का न्योता दे दिया था. तब से महाराष्ट्र में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं खबरें सामने आई थीं कि अजित पवार ने एनसीपी विधायकों की बैठक बुलाई थी. वे NCP सुप्रीमो शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले की पुणे की रैली में भी शामिल नहीं हुए थे.

Advertisement

आमने सामने आए राउत और पवार

उधर, एमवीए में फूट के मुद्दे पर संजय राउत और अजित पवार आमने सामने आ गए. दरअसल, जब राउत से पूछा गया कि क्या सामना के आर्टिकल की वजह से बीजेपी का ऑपरेशन लोटस (एनसीपी) फेल हो गया? इस पर राउत ने कहा, वे बैकफुट पर आ गए, हमने उनका नकाब उतार दिया. 

राउत ने अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा, अगर मैं सच बोलता हूं और कोई मुझे टारगेट करता है तो मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं. सच बोलता रहूंगा, मैं किसी के बाप को डरता नहीं हूं. दरअसल, मंगलवार को अजित पवार ने राउत पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोग अपनी पार्टी के प्रवक्ता बनने के बजाय दूसरे पार्टी के प्रवक्ता बन गए हैं. 

संजय राउत ने कहा, हमने सामना में जो लिखा, उसमें कुछ गलत नहीं था. अनिल देशमुख समेत अन्य एनसीपी नेताओं से पूछो कि उनपर दबाव है कि नहीं. एजेंसियों का प्रेशर बनाकर बीजेपी ऑपरेशन कर रही है. हमारे जैसे लोग इस पर जब बोलते हैं तो बीजेपी को गुस्सा आता है. 

सच बताएं अजित पवार- राउत 

राउत ने कहा, अजित पवार मुझ पर क्यों सवाल खड़े कर रहे हैं, शरद पवार साहब सवाल खड़ा करें मुझ पर तो उनकी बात मैं मानूंगा. मैंने जो लिखा ऑपरेशन होने वाला है. अजित पवार पार्टी तोड़ने वाले हैं. अजित पवार को बताना चाहिए कि ये सच है या नहीं. मैं लिखता रहूंगा, बोलता रहूंगा किसी को चुभता है तो मैं क्या कर सकता हूं. 

Advertisement

अजित पवार बोले- एनसीपी में रहूंगा

इससे पहले मंगलवार को अजित पवार ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर चुप्पी तोड़ी. अजित पवार ने कहा कि वे एनसीपी में हैं और एनसीपी में ही रहेंगे. एनसीपी जो भी तय करेगी, मैं वहां रहूंगा.

क्या क्या लग रहीं अटकलें?

बताया जा रहा है कि अजित पवार एनसीपी के 53 में से 30-34 विधायकों के साथ मिलकर शिंदे-फडणवीस सरकार का हिस्सा बन सकते हैं. बताया जा रहा है कि अजित पवार एनडीए में शामिल होने के लिए पार्टी में समर्थन जुटा रहे हैं. अजित की इस मुहीम में प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे जैसे एनसीपी नेताओं ने समर्थन किया है. हालांकि, एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल समेत कई नेता इसके पक्ष में नहीं हैं.

शरद पवार का अलग रुख

सूत्रों का दावा है कि अजित गुट ने शरद पवार से मुलाकात की और उन्हें इसकी जानकारी दी है कि एनसीपी विधायक भाजपा के साथ गठबंधन करने के इच्छुक हैं. हालांकि शरद पवार ने बीजेपी-शिंदे के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया.

अटकलों पर क्या बोले शरद पवार?

शरद पवार ने कहा, 'कुछ लोग सिर्फ खबर बना रहे हैं, इसके अलावा इन बातों का कोई अर्थ नहीं हैं. जो चर्चा आपके मन में वो हम में से किसी के मन में नही है , इसलिए इसका कोई महत्व नहीं है. मैं एनसीपी के बारे में कह सकता हूं कि इस पार्टी में काम करने वाले सभी नेता एक विचार से पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए इसके लिए काम कर रहे हैं. ऐसा सुनने में आया कि विधायकों की बैठक है, यह बात बिलकुल झूठी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल अपने चुनाव क्षेत्र में काम कर रहे हैं. अजित पवार भी काम में व्यस्त हैं. मैं यहां हूं, इसके अलावा बैठक बुलाने का किसी को अधिकार ही नहीं है.'

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement