सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना के बागी विधायकों की अयोग्यता नोटिस को लेकर सोमवार को सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल की इस नोटिस पर फिलहाल 11 जुलाई तक के लिए रोक लगा दी है. साथ ही उसने महाराष्ट्र में यथास्थिति बनाए रखने की बात कही थी.
सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर, महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव और केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है. इस फैसले से शिंदे गुट को बड़ी राहत मिली है. उसे उद्धव ठाकरे को घेरने के लिए दो हफ्ते का वक्त मिल गया है.
वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आगे की रणनीति को लेकर उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के घर पर बैठकें हुईं. वहीं शिवसेना के पास विधायकों का पर्याप्त संख्या बल न होने की स्थिति में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवसेना गुट, बीजेपी या राज्यपाल खुद ही फ्लोर टेस्ट के लिए कह सकते हैं.
दो बार इस्तीफा देना चाहते थे उद्धव, लेकिन पवार ने रोका
सीएम उद्धव ठाकरे दो बार इस्तीफा देना चाहते थे, लेकिन शरद पवार ने उन्हें रोक लिया. बताया जा रहा है हाल ही में जब उद्धव ने सोशल मीडिया पर आकर संबोधन दिया वो उसी समय इस्तीफा देना चाहते थे.
वहीं शिंदे गुट के विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि हम शिवसेना और बीजेपी की सरकार चाहते हैं. प्रदेश में बेहतर सरकार बनेगी तो बेहतर काम होगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अल्पमत में है. उद्धव ठाकरे सरकार को हार मान लेनी चाहिए और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
बीजेपी ने सभी MLA को मुंबई में रहने को कहा
देवेंद्र फडणवीस के घर पर हुई बैठक के बाद बीजेपी के सभी विधायकों को मुंबई और आसपास के इलाके में रहने के लिए कह दिया गया है ताकि फ्लोर टेस्ट की स्थिति बनने पर वे सभी मौजूद रहें. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर सीधे राज्यपाल से संपर्क नहीं करेगी. बीजेपी को भरोसा है कि फ्लोर टेस्ट के बाद मौजूदा एमवीए सरकार गिर जाएगी. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ गठबंधन में सरकार बनाएगी.
वहीं कोर कमेटी की बैठक में नेताओं से कहा गया है कि वे कार्यकर्ताओं को तैयार रखें, जब भी शिवसेना के बागी विधायक मुंबई लौटेंगे, बीजेपी के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे. वहीं बीजेपी के सुधीर मुंगतीवार का कहना है कि वे एकनाथ शिंदे समूह को असली शिवसेना समूह मानते हैं. अगर वह प्रस्ताव लेकर आते हैं तो हम विचार करेंगे.
बागी MLA को अब 12 जुलाई तक देना है जवाब
महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने शिंदे गुट के सभी विधायकों को जारी किए गए अयोग्य ठहराने वाले नोटिस पर अब जवाब देने का समय बढ़ा दिया है. उन्होंने सभी विधायकों को 12 जुलाई की शाम साढ़े पांच बजे तक जवाब देने के लिए कहा है.
पहले उन्होंने 27 जून की शाम साढ़े पांच बजे तक जवाब मांगा था लेकिन सुप्रीम कोर्ट की डिप्टी स्पीकर की नोटिस पर 11 जुलाई तक रोक के बाद उन्होंने यह समय सीमा बढ़ा दी है.
11 जुलाई के बाद शुरू होगी अयोग्यता की प्रक्रिया: राउत
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हमारे लिए सुप्रीम कोर्ट भगवान है, लेकिन महाराष्ट्र में जनता की भावनाएं अलग हैं. 11 जुलाई के बाद बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की प्रक्रिया शुरू होगी.
वहीं अपने 'ज़िंदा लाश' वाले बयान राउत ने सफाई दी कि जो लोग 40-40 साल तक पार्टी में रहते हैं और फिर भाग जाते हैं, उनका जमीर मर गया है, तो उसके बाद क्या बचता है? जिंदा लाश. यह राममनोहर लोहिया साहब के शब्द हैं. मैंने किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का काम नहीं किया, मैंने सत्य कहा है.
महाराष्ट्र में सियासी संकट: दो बार इस्तीफा देना चाहते थे उद्धव ठाकरे, लेकिन शरद पवार ने रोका
विधायकों को सिक्योरिटी मुहैया कराए सरकार: SC
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखे और शिंदे गुट के सभी विधायकों के जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाए. उनकी संपत्ति को कोई नुकसान न पहुंचे. सरकार सभी विधायकों और उनके परिवार को तुरंत उचित सुरक्षा मुहैया कराए.
39 विधायक हमारे साथ, शिंदे कैंप का SC में दावा
सुप्रीम कोर्ट में शिंदे कैंप ने दावा किया कि उनके साथ 39 विधायक हैं. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार अल्पमत में है. बागी गुट ने यह कहा कि डिप्टी स्पीकर की छवि जब संदेह के घेरे में है तो फिर वह अयोग्य ठहराने का प्रस्ताव कैसे ला सकते हैं. ज
शिंदे गुट ने कहा कि पहले उन याचिकाओं पर सुनवाई होनी चाहिए जिनमें डिप्टी स्पीकर को हटाने की मांग की गई है. बागी विधायकों ने कहा कि डिप्टी स्पीकर सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
शिंदे गुट के लोग बागी नहीं भगोड़े हैं: आदित्य
आदित्य ठाकरे ने गुवाहाटी में बैठे बागी विधायकों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे सामने आएं और आंख में आंख डालकर हमसे बात करें. यह राजनीति नहीं, सर्कस बन गया है. यह बागी नहीं भगोड़े हैं. जो भागकर जाते हैं, वे कभी जीतते नहीं हैं. वहीं उन्होंने कहा कि कुछ विधायक हमारे साथ हैं. जो वापस आना चाहते हैं, उनका स्वागत है.
महाराष्ट्र: सुप्रीम कोर्ट से शिंदे कैंप को राहत, 11 जुलाई तक अयोग्य नहीं घोषित हो पाएंगे बागी विधायक
शिंदे गुट हमारे MLA को मारने की कोशिश कर रहा: नाना पटोले
मातोश्री में उद्धव ठाकरे के साथ कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की बैठक के बाद नाना पटोले ने कहा कि उद्धव सरकार 5 साल तक चलेगी. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे अपने साथ विधायकों का जो संख्या बल होने का दावा कर रहे हैं, वह सही नहीं है. सही संख्या बल हमारे पास है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वे (शिंदे गुट) हमारे विधायकों को इंजेक्शन लगाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें मारने की कोशिश कर रहे हैं. हम इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे.
उद्धव के साथ बैठक में कांग्रेस नेता अशोह चव्हाण, नाना पटोले, बालासाहेब थोराट, शिवसेना नेता सुभाष देसाई और अरविंद सावंत मातोश्री, एनसीपी नेता जयंत पाटील और दिलीप वाल्से भी मौजूद थे.
महाराष्ट्र में हम शिवसेना-बीजेपी की सरकार चाहते हैं: केसरकर
शिंदे गुट के विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि हम शिवसेना और बीजेपी की सरकार चाहते हैं. प्रदेश में बेहतर सरकार बनेगी तो बेहतर काम होगा.उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अल्पमत में है. उद्धव ठाकरे सरकार को हार मान लेनी चाहिए और इन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
इनको सीएम बना देते तो खुश रहते....संजय राउत ने कसा एकनाथ शिंदे पर तंज
मैं आखिरी सांस तक शिवसेना के साथ: राहुल पाटील
शिवसेना विधायक राहुल पाटील ने शिंदे गुट में शामिल होने के लिए चोरी-छुपे सूरत रवाना होने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि वे अपना नियमित काम करने गए थे. वह अभी भी मंत्रलय में हैं.
उन्होंने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में कुछ लोग उनके बारे में अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. मैं आखिरी सांस तक शिवसेना का साथ नहीं छोडूंगा.
भूमि घोटाला मामले में संजय राउत को ED का समन
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना सांसद संजय राउत को समन भेजकर 28 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है. लेकिन सूचना के मुताबिक वह ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. उनकी मंगलवार को अलीबाग में रैली है, ऐसे में वह रैली का हवाला देकर गैर मौजूद रह सकते हैं.
राउत को ED ने ये समन प्रवीण राउत और पात्रा चॉल भूमि घोटाले से जुड़े मामले में भेजा है. ईडी के समन के बाद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा था कि मैं अब समझ गया हूं कि ईडी ने मुझे समन भेजा है. हम सब बाला साहेब के शिवसैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. यह साजिश चल रही है.
अब 5 जुलाई तक गुवाहाटी के होटल में ठहरेंगे विधायक
सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद शिंदे गुट के विधायकों ने गुवाहाटी के लग्जरी होटल में कुछ और दिन रुकने का मन बना लिया है. वे अब 5 जुलाई तक वहां ठहरेंगे. पहले 30 जून तक उनका रुकने का प्लान था. एकनाथ शिंदे 22 जून से गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं. इस दौरान उन्होंने दो बार होटल में ठहरने की तारीख बढ़ाई.