शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे के बगावत के बीच महाराष्ट्र की सरकार चुपके-चुपके कई फैसले ले रही है. सूत्रों का कहना है कि 21 जून से अब तक महाराष्ट्र राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में लगभग 280 जीआर (विकास कार्यों के आदेश) जारी किए गए हैं. बता दें कि 21 जून को एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायकों ने पार्टी से बगावत कर दी थी. इसके बाद से महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल कांग्रेस और राकांपा के मंत्री विकास कार्यों से संबंधित जीआर को मंजूरी दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के साथ विद्रोह में शामिल हुए शिवसेना मंत्री गुलाबराव पाटिल ने भी अपने मंत्रालय में 84 जीआर जारी किए है. सूत्रों ने कहा कि एनसीपी विधायकों के मंत्रालयों की ओर से पिछले चार दिनों में सबसे ज्यादा जीआर जारी किए गए हैं.
एकनाथ शिंदे ने जारी किया 38 विधायकों के समर्थन का पत्र
गुवाहाटी में शिवसेना के बागी विधायकों के साथ जमे एकनाथ शिंदे ने एक और धमाका किया है. उन्होंने 38 विधायकों के समर्थन वाला पत्र जारी किया है. शिंदे की ओर से जारी किए गए पत्र में सभी 38 विधायकों के हस्ताक्षर भी हैं.
गुवाहाटी में दोपहर 2 बजे शिंदे कैंप के विधायकों की मीटिंग
उधर, गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में मौजूद शिवसेना के बागी विधायक आज 2 बजे अहम बैठक करने वाले हैं. बागी कैंप के नेता एकनाथ शिंदे ने ये मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में विधायक आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा इस बैठक में अगर 16 विधायकों को डिप्टी स्पीकर की ओर से नोटिस भेजा जाता है तो इस पर भी चर्चा होगी.
माना जा रहा है कि शिंदे गुट डिप्टी स्पीकर के इस आदेश के फैसले के खिलाफ कोर्ट जा सकता है. बता दें कि इस वक्त कुछ विधायकों ने डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इस मीटिंग में इन तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी. शिंदे गुट के विधायकों ने कहा है कि अगर उन्हें मुंबई बुलाया जाता है तो वे जाने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें