scorecardresearch
 

शिवसेना को सरकार बनाने के साथ ही BMC बचाने को भी चाहिए कांग्रेस का हाथ

227 पार्षदों वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका में शिवसेना के पास 94 और बीजेपी के पास 82 पार्षद हैं. दोनों ने मिलकर बीएमसी की सत्ता हासिल की थी. अगर शिवसेना से बीजेपी अलग होती है तो वह 114 के जादुई आंकड़े को भी खो देगी.

Advertisement
X
बृहत मुंबई नगरपालिका (बीएमसी)
बृहत मुंबई नगरपालिका (बीएमसी)

Advertisement

  • शिवसेना के 94 और बीजेपी के पास 82 पार्षद
  • बहुमत के लिए चाहिए 114 का जादुई आंकड़ा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के बीच गठबंधन टूट की कगार पर है. ऐसे में महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर असमंजस के बीच अब बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं. शिवसेना को बीएमसी पर कब्जा बरकरार रखने के लिए कांग्रेस के सपोर्ट की जरूरत पड़ेगी. अगर कांग्रेस ने शिवसेना को सरकार के साथ बीएमसी में भी सपोर्ट कर दिया तो अभी तक बीएमसी की सत्ता में हिस्सेदार रही बीजेपी, विधानसभा के साथ बीएमसी में भी विपक्ष में चली जाएगी.

आंकड़ों पर गौर करें तो 227 पार्षदों वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका में शिवसेना के पास 94 और बीजेपी के पास 82 पार्षद हैं. दोनों ने मिलकर बीएमसी की सत्ता हासिल की थी. अगर शिवसेना से बीजेपी अलग होती है तो वह 114 के जादुई आंकड़े को भी खो देगी. ऐसे में उसे 36 पार्षदों वाली कांग्रेस-एनसीपी के सपोर्ट की जरूरत पड़ेगी.

Advertisement

एक-दूसरे के खिलाफ लड़ा था BMC चुनाव

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के चुनाव के दौरान भी शिवसेना और बीजेपी आमने-सामने आ गए थे. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा. इस चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 82 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि 2012 के चुनाव में उसे महज 31 सीटें मिली थीं. शिवसेना को बीजेपी से महज दो ज्यादा सीट यानी 84 सीटें मिली थीं. इसके बाद शिवसेना में एमएनएस के 6 और तीन निर्दलीय पार्षद शामिल हो गए थे. इसके अलावा एक और पार्षद शिवसेना के पाले में आ गया था.

बीजेपी ने किया था बीएमसी की कुर्सी पर दावा

बीएमसी चुनाव के बाद एक बार फिर शिवसेना और बीजेपी साथ आए. इस दौरान बीएमसी की कुर्सी पर बीजेपी ने अपना दावा किया. उसका कहना था कि इस पर हमारा हक बनता है. शिवसेना ने इसका विरोध किया. इसके बाद दोनों पार्टियों की आम-सहमति के बाद बीएमसी की कुर्सी शिवसेना के खाते में गई थी.

शिवसेना के विश्वनाथ महादेश्वर बने मेयर

शिवसेना ने विश्वनाथ महादेश्वर को बीएमसी का मेयर बनाया, जबकि हेमांगी वर्लीकर को डिप्टी मेयर बनाया गया.

Advertisement
Advertisement