नितिन गडकरी ने कहा कि मेरे लिए महाराष्ट्र लौटने का कोई सवाल नहीं है. मैं दिल्ली में काम करना जारी रखूंगा. हमें शिवसेना का समर्थन मिलेगा. हम उनके साथ बातचीत कर रहे हैं. नितिन गडकरी आज नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे. गडकरी से पहले देवेंद्र फडणवीस ने मोहन भागवत से मुलाकात की थी.
BJP ने बदली रणनीति: सरकार बनाने में जल्दबाजी नहीं, शिवसेना के रुख का इंतजारUnion Minister Nitin Gadkari on Maharashtra government formation, in Nagpur: We will get Shiv Sena support, we are in talks with them. pic.twitter.com/yVAyPhHYls
— ANI (@ANI) November 7, 2019
शिवसेना नेता ने की थी गडकरी को भेजने की मांग
इससे पहले शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने मामले को सुलझाने के लिए नितिन गडकरी को भेजने की मांग की थी. किशोर तिवारी ने कहा था कि नितिन गडकरी दो घंटे में खींचतान का हल सकते हैं. इस बीच सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि उद्धव ठाकरे, फडणवीस को शिवसैनिक मानते हैं, इसलिए एक तरह से सीएम शिवसेना का ही हुआ.
राज्यपाल से मिलेंगे बीजेपी नेता
9 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है, लेकिन अगली सरकार किसकी होगी इसपर असमंजस का काला घना बादल मंडरा रहा है. मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच पेच फंसा है और वक्त रेत की तरह फिसलता जा रहा है. संभावनाओं और शंकाओं की इन्हीं परिस्थितियों के बीच आज बीजेपी का एक दल प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील की अगुवाई में राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मौजूदा हालात पर मुलाकात करने वाला है.