महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 'बहुजन' चेहरा एकनाथ खडसे ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. इस दौरान खडसे ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर कई आरोप लगाए. खडसे के आरोपों का जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि वह आधा सच बोल रहे हैं. मैं समय आने पर बोलूंगा.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए था. जहां तक मेरे खिलाफ उनके आरोप का सवाल है, वह आधा सच बोल रहे हैं. वह मेरे खिलाफ वरिष्ठों से शिकायत कर सकते थे. इस समय मैं इस पर ज्यादा नहीं बोलूंगा, लेकिन मैं सही समय पर बोलूंगा.'
क्या है एकनाथ खडसे का आरोप
40 साल तक बीजेपी में रहने वाले एकनाथ खडसे ने इस्तीफा देने के बाद कहा था कि उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के चलते पार्टी छोड़ी है. आरोप लगाया कि देवेंद्र फडणवीस ने उनके खिलाफ साजिश रची और उनका करियर बर्बाद कर दिया.
देखें: आजतक LIVE TV
एकनाथ खडसे ने कहा था, 'बहुजन चेहरा गोपीनाथ मुंडे और नितिन गडकरी जैसे नेताओं की वजह से राज्य में बीजेपी खड़ी हुई थी जिन्होंने पार्टी की छवि बदल दी थी जिसे 'शेठजी भटजी पार्टी' (बनिया और ब्राह्मण की पार्टी) के रूप में जाना जाता था.'
एकनाथ खडसे ने कहा था, 'फडणवीस मुझसे खतरा महसूस कर रहे थे, इसलिए मंत्री के तौर पर उन्होंने मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा और बाहर निकाल दिया.' बता दें कि एमआईडीसी लैंड डील में अनियमितता के आरोप के चलते एकनाथ खडसे को 2015 में फडणवीस कैबिनेट से मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.