महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसपी) विधायक दल के नेता जयंत पाटील ने दावा किया है कि उनके साथ पार्टी के 51 विधायक हैं. उन्होंने कहा कि 51 विधायकों के हस्ताक्षर की चिट्ठी लेकर वे राजभवन गए लेकिन राज्यपाल दिल्ली में हैं. जयंत पाटील ने यह भी कहा कि मैं अजित पवार से मुलाकात करके उनको मनाने की कोशिश करूंगा.
सूत्रों के मुताबिक, पवार परिवार की कोशिश है कि किसी भी तरह अजित पवार को मनाया जाए और उन्हें फिर एनसीपी खेमे में वापस बुलाया जाए. शरद पवार और सुप्रिया सुले ने अजित पवार के भाई श्रीनिवास से बात की है. अभी शरद पवार के घर पर बैठक चल रही है जिसमें कांग्रेस और एनसीपी नेता मौजूद हैं. अशोक चव्हाण और बालासाहेब थोराट भी बैठक में हैं. एनसीपी इस कोशिश में है कि अजित पवार फडणवीस सरकार में डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दें.
Nawab Malik, NCP: Ajit Pawar has committed a mistake. Efforts are being made since yesterday to make him understand, he has not given any indication so far. It will be better if he realises his mistake. #Maharashtra https://t.co/HtC5gtjpgF
— ANI (@ANI) November 24, 2019
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी ऐसी ही बात कही. मलिक ने कहा कि अजित पवार ने बड़ी गलती की है. कल से उन्हें समझाने की कोशिश हो रही है, हालांकि अब तक उन्होंने इसके कुछ संकेत नहीं दिए हैं. अजित पवार इस बात को महसूस करें तो अच्छी बात होगी. मलिक ने कहा, रविवार शाम तक सभी विधायक हमारे साथ होंगे. फडणवीस विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे. हम उनसे इस्तीफे की मांग करते हैं.