महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने और राजनीतिक अस्थिरता के बीच बुधवार को शिवसेना नेता संजय राउत को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. संजय राउत की 2 दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर बाहर निकलने के दौरान शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर कहा कि महाराष्ट्र में हमारी सरकार होगी. मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा.
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी जो चाहे वो कर सकती है. हम सभी सैनिक हैं. डिस्चार्ज होने से पहले बुधवार को ही संजय राउत से अस्पताल में कांग्रेस के नेताओं अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोरात, मानिकराव ठाकरे ने मुलाकात की थी.Shiv Sena leader Sanjay Raut after being discharged from Mumbai's Lilavati Hospital: The next Chief Minister will be from Shiv Sena. #MaharashtraGovtFormation pic.twitter.com/hIo3Vd9ZVy
— ANI (@ANI) November 13, 2019
मुलाकात के बाद बालासाहेब थोरात ने कहा कि संजय राउत ने महाराष्ट्र के लिए एक स्टैंड लिया, जिसे राज्य के लोगों ने पसंद किया.
कल बीजेपी नेता भी मिलने गए
इस बीच मंगलवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती शिवसेना नेता संजय राउत से मिलने बीजेपी के आशीष शेलार पहुंचे. दोनों के बीच औपचारिक मुलाकात हुई. हालांकि उनके करीबियों का कहना है कि दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान किसी तरह की सियासी चर्चा नहीं हुई.आशीष शेलार से पहले मंगलवार को ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने भी संजय राउत से मुलाकात की थी. राउत से मिलने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा, 'संजय राउत का स्वास्थ्य अच्छा है. मैं आपसे बात करूंगा, जब मुझे जरूर होगी. बाद में बोलूंगा.'
संजय राउत के भाई सुनील राउत का कहना था कि पिछले 15 दिन से उनके सीने में दर्द हो रहा था. उनका चेकअप भी हुआ था. हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है. एक या दो दिन में उनको अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.