महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में एक बार फिर से बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के सांसद नरेश गणपत ने दावा किया है कि उद्धव गुट के कुछ सांसद हमारे पास आने वाले हैं. पत्रकारों से बात करते हुए सांसद नरेश म्हस्के ने कहा, "करवां बढ़ता जा रहा है, लोग जुड़ते जा रहे हैं, UBT शिवसेना में जो लोग हिंदुत्व की विचारधारा को मानने वाले हैं, बालासाहेब ठाकरे के विचार को मानते हैं, वह सभी लोग हमसे जुड़ रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा कि यह लोग कांग्रेस के गुलाम हो चुके हैं. कांग्रेस जैसा नचाती है, वैसे ही ये नाचते हैं. संजय राउत, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे को छोड़कर सभी लोग हमारे पास आने वाले हैं. आगे देखिए क्या होता है.
'उद्धव के साथ रहेंगे सभी सांसद...'
वहीं, शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने कहा, "संसद चल रही है और जिनकी जमीन हिल रही है, वो ये सब अफवाह उड़ा रहे हैं. बीजेपी और शिंदे में झगड़े चल रहे हैं इसलिए अफवाह उड़ा रहे हैं. महाराष्ट्र को ठीक से नहीं चला पा रहे है इसलिए ये लोग अफवाह उड़ा रहे हैं. सभी सांसद उद्धव ठाकरे के साथ जुड़े रहेंगे.