महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से पहले दो प्रमुख गठबंधन में ठन गई है.
बीजेपी और शिवसेना मुख्यमंत्री के सवाल पर भिड़ते नजर आ रहे हैं तो कांग्रेस
और एनसीपी में सीटों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची हो रही है. अब सूत्रों के
हवाले से खबर आ रही है कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर एनसीपी के आगे झुकने को तैयार नहीं है और प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने को भी तैयार है.
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस 174 सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाहती है, जबकि एनसीपी को 114 सीटें देना चाहती है. याद रहे कि 2009 के चुनाव में दोनों पार्टियां इतनी ही सीटों पर चुनाव लड़ी थीं. लेकिन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद इस बार एनसीपी ने 144 सीटों की मांग की थी. कांग्रेस ने इससे इनकार कर दिया था, जिसके बाद समझौते के लिए दोनों दलों के नेताओं में चार राउंड की बातचीत हुई थी.
खबर है कि 174 और 114 के फॉर्मूले पर समझौता न होने की स्थिति में कांग्रेस सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. सोमवार 3 बजे दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है, जिसमें एनसीपी के हिस्से की 114 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे. सीटों पर समझौता न होने पर इन उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नेता पृथ्वीराज चह्वाण, मोहन प्रकाश और माणिकराव ठाकरे दिल्ली में ही हैं.