scorecardresearch
 

कांग्रेस का NCP को दो टूक जवाब, '125 सीटों पर मान जाओ वरना अकेले लड़ेंगे चुनाव'

प्रफुल्ल पटेल के अल्टीमेटम के जवाब में कांग्रेस ने एनसीपी को दिया दो टूक जवाब दिया है. कांग्रेस ने अपने सहयोगी दल से कहा कि 125 सीटों पर मान जाने को कहा है. अन्यथा कांग्रेस विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी.

Advertisement
X
एनसीपी प्रमुख शरद पवार
एनसीपी प्रमुख शरद पवार

प्रफुल्ल पटेल के अल्टीमेटम के जवाब में कांग्रेस ने एनसीपी को दो टूक जवाब दिया है. कांग्रेस ने अपने सहयोगी दल से 125 सीटों पर मान जाने को कहा है, नहीं तो कांग्रेस विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी.

Advertisement

महाराष्ट्र में सीटों को लेकर कांग्रेस-एनसीपी में पिछले कुछ दिनों से विवाद गहराता जा रहा है. शनिवार को देर रात सोनिया गांधी और राहुल के साथ पार्टी नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया. पार्टी ने एनसीपी को भी इस फैसले की जानकारी दे दी है.

कांग्रेस ने साफ कहा है कि हम एनसीपी को 124 सीट से एक सीट बढ़ाकर 125 सीट दे सकते हैं. इससे ज्यादा नहीं, अगर सहयोगी दल हमारी शर्तों पर तैयार नहीं होता, तो कांग्रेस अकेले भी चुनाव लड़ सकती है. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने कहा, 'अगर एनसीपी को हमारा प्रस्ताव मंजूर नहीं, तो हम अकेले ही चुनाव लड़ेंगे.'

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के बंटवारे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया था.

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि हमारी आधी सीटों की मांग से कोई समझौता नहीं होगा और कांग्रेस को इस पर दो दिनों में निर्णय लेना होगा. इसके बाद ही कांग्रेस ने अपने सहयोगी को टो टूक जवाब भेजा है.

Advertisement

प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'हमने सुना है कि कांग्रेस महाराष्ट्र में हमें 124 सीटें देना चाहती है. हमने कई बार उसे इस बात से अवगत कराया है कि हमें आधी सीटों से कम कुछ भी मंजूर नहीं.' गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं.

उनका कहना था कि 'कांग्रेस को अगले एक या दो दिनों में निर्णय लेना होगा, अन्यथा चुनाव की प्रक्रिया में हम पिछड़ जाएंगे.'

Advertisement
Advertisement