scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के Pune में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरों पर गिरा लोहे का स्लैब, 5 की मौत

ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर राहुल श्रीरामे ने बताया कि स्लैब डालने के लिए 16 एमएम के लोहे के वजनदार सरिए से जाली बनाई गई थी. जाली के सहारे खड़े मजदूर काम पर लगे हुए थे. अचानक यह लोहे की विशालकाय जाली काम रहे 10 मजदूरों पर गिर पड़ी.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हादसे में घायल 5 मजदूरों का इलाज जारी
  • कई मजदूरों के शरीर में घुसे लोहे के सरिए

महाराष्ट्र के पुणे में गुरुवार देर रात हुए बड़े हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज जारी है. घटना पुणे के येरवडा थाना क्षेत्र की है. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर किसी तरह मजदूरों को बाहर निकाला है.

Advertisement

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस रोहिदास पवार ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर राहुल श्रीरामे के मुताबिक हादसा येरवडा के शास्त्री वाडिया बंगले के पास हुआ. यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में देर रात काम चल रहा था. इस दौरान पार्किंग में अचानक लोहे का भारी भरकर स्लैब गिर गया. कमिश्नर ने आगे बताया कि स्लैब डालने के लिए 16 mm के लोहे के वजनदार सरिए से जाली बनाई गई थी. जाली के सहारे खड़े मजदूर काम पर लगे हुए थे. अचानक यह लोहे की विशालकाय जाली काम रहे 10 मजदूरों पर गिर पड़ी.

भारी भरकम जाली के नीचे दबे मजदूरों के शरीर में लोहे के सरिए घुस गए. हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच गई. जाली में दबे मजदूरों को कटर की सहायता से निकाला गया. हादसे में गंभीर रूप से घायल 3 मजदूरों का इलाज जारी है. येरवडा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मजदूर कहां से आए और कब से यहां काम कर हे थे.

Advertisement

हादसे के दौरान बचाव कार्य.

एजेंसी के इनपुट सहित

Advertisement
Advertisement